newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mizoram Polls Result 2023: मिजोरम में ZPM ने मारी बाजी, 27 सीटों पर लहराया जीत का परचम, कल होगी विधायक दल की बैठक

Mizoram Polls Result 2023: अभी तक पार्टी की ओर से इस संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि उन्होंने सेरछिप सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के जे. माल्सावमजुआला वानचावंग को 2,982 मतों से हराया है। वहीं, अगर प्रदेश की मौजूदा स्थिति की बात करें, तो बीजेपी ने चुनाव में 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन सिर्फ दो पर ही जीत हासिल हुई है।

नई दिल्ली। मिजोरम की 40 में से जेडपीएम ने 27 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। कल ( मंगलवार)विधायक दल की बैठक होगी जिमसें सरकार बनाने की कवायद तय की जाएगी। वहीं, सीएम जोरमथंगा ने चुनावी नतीजे आने के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं, जेडपीएम के कार्यकारी अध्यक्ष के सपडांगा ने कहा कि, ‘ पार्टी के नेता अभी लालदुहोमा (Lalduhoma) सेरछिप में हैं, जो कि आज ही निर्वाचित विधायकों से मिलने आइजोल पहुंचे हैं। बैठक में आगे के फैसले पर विचार-विमर्श किया जाएगा। चर्चा है कि लालदुहोमा को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

हालाांकि, अभी तक पार्टी की ओर से इस संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि उन्होंने सेरछिप सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के जे. माल्सावमजुआला वानचावंग को 2,982 मतों से हराया है। वहीं, अगर प्रदेश की मौजूदा स्थिति की बात करें, तो बीजेपी ने चुनाव में 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन सिर्फ दो पर ही जीत हासिल हुई है।

उधर, आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन कोई भी जीत हासिल करने में सफल ना हो सका। इसके अलावा जनता के जनादेश से वाकिफ होने के बाद सीएम जोरमथंगा ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। संभवत: कल तक विधानसभा भी भंग कर दी जाएगी। ऐसे में अब आगामी दिनों में प्रदेश की सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम