newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election Result: जिस बिकनी गर्ल को कांग्रेस ने बनाया था हस्तिनापुर से उम्मीदवार, कैसा रहा चुनावी नतीजों में उनका हाल, जानिए

UP Election Result: अर्चना गौतम ने मेरठ के IIMT से BJMC कोर्स किया और शोबिज इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया। साल 2015 में अर्चना ने बॉलीवुड में कदम रखा और अब तक वो कई टीवी-प्रिंट विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। अर्चना की पहली हिंदी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती थी।

नई दिल्ली। बीते दिन 10 मार्च को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो गए। सामने आए नतीजों में पंजाब राज्य को छोड़कर बाकी चार राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की। इस चुनाव में जीत के देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस जी-तोड़ मेहनत कर रही थी। पार्टी ने इस बार चुनाव समर में जीत की नैया पार लगाने के लिए प्रियंका गांधी को आगे किया। प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव में महिला शक्ति पर अपना पूरा जोर दिया था लेकिन बावजूद इसके पार्टी का ये दांव उल्टा उस पर भारी पड़ गया। पार्टी का वोट प्रतिशत दो फीसदी के आस-पास रहा गया। कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव के लिए जिन महिलाओं पर दांव लगाया था उन्हीं में से एक मॉडल और एक्ट्रेस अर्चना गौतम भी थी। बिकिनी गर्ल के नाम फेमस अर्चना गौतम ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 ब्यूटी पीजेंट जीता था। अर्चना गौतम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 728k फॉलोअर्स हैं। यही कारण था कि कांग्रेस ने अर्चना गौतम के चेहरे पर दांव लगाया था।

बात अगर करें इनके समर्थन में पड़े वोटों की तो, अर्चना गौतम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वो हार गईं। हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में उतरी अर्चना गौतम को बीजेपी के दिनेश खटीक ने हराया है। दिनेश खटीक के बाद दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के योगेश वर्मा रहे हैं। अर्चना गौतम की झोली में कुल 1519 वोट गिरे जबकि भाजपा के दिनेश को 1 लाख 7 हजार 87 वोट मिले है। दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के योगेश वर्मा को 1 लाख 275 वोट प्राप्त हुए हैं।

Archana Gautam and Priyanka

मेरठ के IIMT से किया है BJMC

अर्चना गौतम ने मेरठ के IIMT से BJMC कोर्स किया और शोबिज इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया। साल 2015 में अर्चना ने बॉलीवुड में कदम रखा और अब तक वो कई टीवी-प्रिंट विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। अर्चना की पहली हिंदी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती थी। इसके बाद उन्होंने हसीना पारकर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी में काम कियाय़ हिंदी फिल्मों के अलावा अर्चना तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी है।