newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Udaipur News: उदयपुर हत्या मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, धरे गए दोनों हत्यारे

Udaipur Murder: इन दोनों ही आरोपियों ने कन्हैयालाल की हत्या इसलिए कर दी थी, क्योंकि उनके बेटे नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस डाला था, जिसके खफा हुए दोनों ही आरोपियों ने कन्हैयालाल को दिनदाहड़ कपड़े का नाप देने के बहार तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी है।

नई दिल्ली। ये वही कांग्रेस है, जो अभिव्यक्ति की आजादी पर तकरीरों की दरिया बहाने से गुरेज नहीं करती है और केंद्र की मोदी सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात करने की तोमहतें भी लगाती हैं, लेकिन इनके खुद के शासित राज्य में लोगों को अभिव्यक्ति की कितनी आजादी है, इसका अंदाजा गहलोत राज में दिनदहाड़े कन्हैयालाल की हुई हत्या को देखकर लगाया जा सकता है। दरअसल, कन्हैयालाल  के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में वाट्सएप स्टेटस लगाया था, जिससे खफा हुए मोहम्मद रियाद और मोहम्मद नाम के दो आरोपियों ने तलवार से गला रेतकर सरेआम दिनदाहड़े कन्हैयालाल की हत्या कर दी।

धरे गए हत्यारे

उधर, उदयपुर हत्या मामले में पुलिस ने दोनों ही आरोपियों मोहम्मद रियाज और मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों ही आरोपियों ने कन्हैयालाल की हत्या इसलिए कर दी थी, क्योंकि उनके बेटे नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस डाला था, जिसके खफा हुए दोनों ही आरोपियों ने कन्हैयालाल को दिनदाहड़ कपड़े का नाप देने के बहार तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी है। बता दें कि उक्त मामला प्रकाश में आने के बाद गहलोत सरकार की ओर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था।

सियासी बिरादरी से भी आई प्रतिक्रिया  

वहीं, इस पूरे मसले को लेकर सियासी बिरादरी से भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो चुकी है, जिसमें प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत को सवालिया कठघरे में खड़ा किया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि कन्हैयालाल काफी दिनों पहले ही पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में कहा था कि नूपुर शर्मा के समर्थन में उनके  बेटे द्वारा स्टेटस लगाए जाने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन गहलोत राज में दम तोड़ती कानून व्यवस्था का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि शिकायत के बावजूद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी और ना ही उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। वहीं, राहुल गांधी ने इस पूरे मसले पर कहा है कि, ‘ उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले। हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।

ओवैसी ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं,  इस पूरे मसले पर ओवैसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता। हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी क़ानून को अपने हाथों में लेने का हक़ नहीं है। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है।