newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: ‘क्या बोलना है’ कहकर फिर निशाने पर राहुल गांधी, बीजेपी ने Video शेयर कर कसा ऐसे तंज

इससे पहले अमित मालवीय और तमाम अन्य लोगों के हैंडल से राहुल गांधी के नेपाल में पार्टी करते वीडियो को शेयर किया गया था। तब भी मालवीय ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तब कहा था कि राहुल गांधी अपनी एक दोस्त की शादी में गए हैं।

नई दिल्ली। अपने 17 सेकेंड के एक वीडियो की वजह से राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। ये वीडियो तेलंगाना में राहुल गांधी की रैली से ठीक पहले का बताया जा रहा है। बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कसा है। वीडियो में राहुल गांधी कहते सुनाई दिए हैं, ‘आज की मेन थीम क्या है, क्या बोलना है…’ अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कल तेलंगाना में किसानों से सहानुभूति दिखाने वाली रैली से पहले राहुल गांधी ने पूछा कि क्या थीम है और क्या बोलना है। ऐसा उस वक्त होता है, जब आप निजी विदेश दौरे और नाइट क्लब में जाने के बीच राजनीति करते हैं। अमित ने राहुल गांधी की बुद्धि पर भी सवाल उठाए हैं।

इससे पहले अमित मालवीय और तमाम अन्य लोगों के हैंडल से राहुल गांधी के नेपाल में पार्टी करते वीडियो को शेयर किया गया था। तब भी मालवीय ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तब कहा था कि राहुल गांधी अपनी एक दोस्त की शादी में गए हैं। बहरहाल, अब राहुल का नया वीडियो आने के बाद जहां बीजेपी उन्हें घेर रही है। वहीं, कांग्रेस भी बीजेपी को जवाब दे रही है। तेलंगाना के कांग्रेस नेता बृजेश कलप्पा ने इस मामले में बीजेपी को जवाब दिया है।

कलप्पा ने कहा है कि इस तरह एक व्यक्ति को लगातार निशाना बनाना ट्रोलिंग करना है। अगर एक ही व्यक्ति पर इतना ध्यान है, तो साफ है कि वो शख्स आपके लिए परेशानी पैदा कर रहा है। बृजेश ने कहा कि बीजेपी को खुद अपनी दुर्गति नहीं करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसकी सोशल मीडिया टीम राहुल गांधी को नेता के तौर पर आगे बढ़ाने का ही काम कर रही है। बृजेश ने कहा कि हम इस वजह से उनको धन्यवाद देते हैं। साथ ही ये कहना चाहते हैं कि भविष्य में बीजेपी को बड़ा नुकसान होने वाला है।