
हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। चुनाव के लिए 35655 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। राज्य के 3.26 करोड़ वोटर आज 2290 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम का बटन दबाकर तय कर देंगे। तेलंगाना की 13 सीटों पर नक्सली गतिविधियों के कारण सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। बाकी 106 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस बार के चुनाव में सीएम के. चंद्रशेखर राव यानी केसीआर की पार्टी बीआरएस (पहले टीआरएस) लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की चाह रखती है, लेकिन उसे बीजेपी और कांग्रेस से चुनौती मिल रही है। केसीआर की बीआरएस ने 119 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। बीजेपी ने 111 प्रत्याशियों को टिकट दिया है और सहयोगी जनसेना को 8 सीटें दी हैं।
तेलंगाना में केसीआर को चुनौती दे रही और पिछली बार यानी 2018 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस खुद 118 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उसने अपनी सहयोगी सीपीआई के लिए 1 सीट छोड़ी है। वहीं, केसीआर सरकार का समर्थन करते रहे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने हैदराबाद शहर के 9 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अब बात करते हैं 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों की। 2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में केसीआर की टीआरएस (अब बीआरएस) को 88 सीटें मिली थीं। पार्टी को 47.4 फीसदी वोट हासिल हुए थे। कांग्रेस को 28.7 फीसदी वोटों के साथ 19 सीटें मिली थीं। एआईएमआईएम को 2.7 फीसदी वोटों संग 7, बीजेपी को 7.1 फीसदी वोटों से 1, टीडीपी को 3.5 फीसदी वोट के साथ 2 और अन्य को 2 सीटें हासिल हुई थीं।
अब जानते हैं कि कौन से दिग्गज तेलंगाना की किस सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। कामारेड्डी सीट से सीएम के. चंद्रशेखर राव मैदान में हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी चुनाव समर में कूदे हैं। रेवंत रेड्डी पहले बीजेपी के साथ थे। गजवेल सीट से भी सीएम चंद्रशेखर राव ने परचा भरा है। यहां बीजेपी के ईटेला राजेंद्र उनको चुनौती दे रहे हैं। सिरसिला से सीएम के बेटे और राज्य के मंत्री केटी रामाराव के मुकाबले कांग्रेस के केके महेंद्र रेड्डी हैं। बोथ में बीजेपी के सोयम बापूराव, कोर्तला से बीजेपी के अरविंद धर्मपुरी, हजूरबाद से बीजेपी के ईटेला राजेंद्र मैदान में हैं। करीमनगर सीट से बीजेपी के फायरब्रांड नेता बंडी संजय कुमार किस्मत आजमा रहे हैं। जुबली हिल्स से पूर्व क्रिकेट मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाने का फैसला किया है। गोशामहल से बीजेपी के फायरब्रांड टी. राजा सिंह, चंद्रायनगुट्टा से एआईएमआईएम के अकबरुद्दीन ओवैसी, हुजूरनगर से कांग्रेस के उत्तम कुमार रेड्डी और मधिरा से मल्लू भट्टी विक्रमार्क चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं। किसकी किस्मत बुलंद रहती है और कौन पटकनी खाता है, ये 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने पर पता चलने वाला है।