newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka BJP List: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 52 नए चेहरों पर बीजेपी ने लगाया दांव, 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

बोम्मई सरकार में मंत्री आर. अशोक कनकपुरा और पद्मनाभनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे। कनकपुरा में उनकी टक्कर कांग्रेस के हाल तक प्रदेश अध्यक्ष रहे डीके शिवकुमार से होगी। वी. सोमन्ना को बीजेपी ने वरुणा और चामराजनगर की सीटों से लड़ाने का फैसला किया है। वरुणा सीट पर सोमन्ना का मुकाबला कांग्रेस के सिद्धारामैया से है।

नई दिल्ली। बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 189 उम्मीदवारों के नाम हैं। पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को उनके पिता की परंपरागत सीट शिकारीपुरा से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। इसके अलावा 52 नए चेहरों को मैदान में उतारा है। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम का एलान किया। अरुण सिंह ने बताया कि बीजेपी की पहली लिस्ट में 32 ओबीसी, 30 एससी, 16 एसटी उम्मीदवार हैं।

अरुण सिंह ने बताया कि बोम्मई सरकार में मंत्री बी. श्रीरामुलु को बेल्लारी ग्रामीण सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र को बीजेपी ने तीर्थहल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के. को चिकबल्लापुर, मंत्री डॉ. अश्वथनारायण सीएन को मल्लेश्वरम सीट से बीजेपी ने टिकट दिया है। बोम्मई सरकार में मंत्री आर. अशोक कनकपुरा और पद्मनाभनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे। कनकपुरा में उनकी टक्कर कांग्रेस के हाल तक प्रदेश अध्यक्ष रहे डीके शिवकुमार से होगी। वी. सोमन्ना को बीजेपी ने वरुणा और चामराजनगर की सीटों से लड़ाने का फैसला किया है। वरुणा सीट पर सोमन्ना का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व सीएम सिद्धारामैया से है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि को चिकमगलूर सीट से मैदान में उतारा गया है।

karnataka assembly jpg

बीजेपी की तरफ से बाकी बचे प्रत्याशियों के नाम का एलान जल्दी ही किया जाएगा। अरुण सिंह ने ये जानकारी दी। कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। यहां 10 मई को वोटिंग और 13 मई को काउंटिंग होनी है। राज्य में परचा भरने का काम 13 अप्रैल यानी कल से शुरू होना है। कांग्रेस पहले ही कर्नाटक के लिए 165 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है।