newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: हर एक विधायक के बारे में फीडबैक ले चुकी है बीजेपी, आज उम्मीदवारों पर करेगी फैसला

बीजेपी ने इस बार अपने एक-एक विधायकों के बारे में जमीन स्तर पर फीडबैक लिया है। इसी के आधार पर दोबारा उन्हें उम्मीदवार बनाने या न बनाने का फैसला होने जा रहा है। आज उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी की बड़ी बैठक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोनाग्रस्त होने के कारण बैठक वर्चुअल होने के आसार हैं।

नई दिल्ली। यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए अगर किसी दल ने सबसे ज्यादा तैयारी की है, तो वो बीजेपी है। दोबारा राज्य की सत्ता में आने के लिए बीजेपी हर एक दांव-पेच अपना भी रही है और सोशल मीडिया पर वो सारे विपक्ष से आगे भी है। इसके साथ ही बीजेपी ने इस बार अपने एक-एक विधायकों के बारे में जमीन स्तर पर फीडबैक लिया है। इसी के आधार पर दोबारा उन्हें उम्मीदवार बनाने या न बनाने का फैसला होने जा रहा है। आज उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी की बड़ी बैठक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोनाग्रस्त होने के कारण बैठक वर्चुअल होने के आसार हैं। बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

बीजेपी के यूपी नेतृत्व ने सोमवार को बैठक कर उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट तैयार की है। दिल्ली में होने वाली बैठक में इसे आज अंतिम रूप देकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 13 जनवरी को रखा जाएगा। जिसके बाद उनके नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। बैठक में योगी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, यूपी बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे। हर विधानसभा सीट के समीकरण और उम्मीदवारों के बारे में मिले फीडबैक पर इस बैठक में चर्चा होगी और फिर टिकट के लिए नाम फाइनल किए जाएंगे।

bjp meeting 1

यूपी के लिए पहले 58 उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कुछ नाम भी हैं। इनमें से जो बेहतर और लड़ाकू प्रत्याशी होगा, उसे ही टिकट देने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति को सिफारिश की जाएगी। केंद्रीय चुनाव समिति में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी हैं। अमित शाह को पार्टी ने पश्चिमी यूपी का प्रभारी बना रखा है। यूपी में विधानसभा चुनाव का पहला चरण पश्चिमी यूपी में ही है। ऐसे में अमित शाह की राय भी प्रत्याशियों के चुनाव में अहम रोल अदा करने वाली है।