newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Elections : ‘जो खुद सत्ता के लालची हैं वो हमें ज्ञान न दें’ CM अशोक गहलोत के बयान पर गुजरात में बरसे अल्पेश ठाकोर

Alpesh Thakor : अल्पेश ठाकुर ने गुजरात कांग्रेस के उस बयान पर भी कटाक्ष किया जिसमें कहा गया था कि कि हम उधार का नेता लेकर आए थे और वह चला गया। अल्पेश ठाकुर के अनुसार ‘गुजरात कांग्रेस का यह बयान मुझे केंद्र में रख कर दिया गया था।’

गुजरात। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए गुजरात के कद्दावर युवा राजनेता और ओबीसी आंदोलन के प्रखर समर्थक अल्पेश ठाकुर ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए जोरदार कटाक्ष किए। अल्पेश ठाकुर ने गुजरात कांग्रेस के उस बयान पर भी कटाक्ष किया जिसमें कहा गया था कि कि हम उधार का नेता लेकर आए थे और वह चला गया। अल्पेश ठाकुर के अनुसार ‘गुजरात कांग्रेस का यह बयान मुझे केंद्र में रख कर दिया गया था।’

उन्होंने मंच से खड़े होकर जोरदार भाषण देते हुए कहा, ” कल यहां कांग्रेस के एक बड़े नेता आए थे, और वह यह बोल कर गए कि हम उधार का आदमी लाए थे और वह वापस चला गया। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि उस आदमी को पार्टी ने 40 साल सत्ता दी, मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री की बात कर रहा हूं। जब उनकी पार्टी ने उनसे कहा अब किसी और को सत्ता में लेकर आना है और तुमको मुख्यमंत्री नहीं रहना है, तो 80 साल का वह बुजुर्ग आदमी सत्ता की लालसा में अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत पर उतर आया। अब ऐसा आदमी हमें उधार का माल बोलता है जो खुद पार्टी के अनुशासन में नहीं रहता और अगर हम उधार का माल है तो हमने पहले आपको इतना उधार दिया कि आप सरकार बनाने के करीब आ गए थे, लेकिन अब वह उधार हम आपसे वापस ले रहे हैं आपके 20 सीटें भी गुजरात में नहीं आने देंगे।”

आपको बता दें कि 2017 के चुनाव से पहले अल्पेश गुजरात कांग्रेस में शामिल हुए थे। इतना ही नहीं गुजरात की राजनीति में अल्पेश ठाकुर का कद कितना बड़ा है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि अल्पेश को कांग्रेस ज्वाइन कराने के लिए राहुल गांधी खुद गुजरात आए थे। बताते चलें कि अल्पेश ठाकोर ने साल 2017 में कांग्रेस के टिकट पर राधनपुर सीट से चुनाव जीता था।

हालांकि, साल 2019 के उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अल्पेश चुनावी प्रचार में यह दोहराते रहे कि चुनाव खत्म होने के बाद लालबत्ती वाली गाड़ी में आऊंगा। लेकिन, उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका। बताया जाता है कि 2017 में भी चुनाव जीतने के बाद अल्पेश मंत्री पद चाहते थे। हालांकि, कांग्रेस बहुमत में नहीं आ पाई, जिसकी वजह से अल्पेश ने कांग्रेस को छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। अब वह कांग्रेस पर हमलावर होकर लगातार भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं।