newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Election 2021: मतदान के बीच बंगाल में हिंसा जारी, हुगली में BJP नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला

Bengal Election 2021: वहीं चौथे चरण के मतदान के बीच भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के काफिले पर हमले की घटना सामने आई है। हुगली में लॉकेट चटर्जी की कार पर पथराव किया गया है। इस दौरान लॉकेट चटर्जी की कार का कांच टूट गया।

नई दिल्ली। शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 44 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं। बंगाल में चौथे चरण के मतदान के तहत लोगों में भारी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। वहीं चौथे चरण के मतदान के बीच भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी (BJP leader Locket Chatterjee)के काफिले पर हमले की घटना सामने आई है। हुगली में लॉकेट चटर्जी की कार पर पथराव किया गया है। इस दौरान लॉकेट चटर्जी की कार का कांच टूट गया।

खबरों के मुताबिक भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी जैसे ही 66 नंबर बूथ पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि TMC समर्थक वोटिंग में घपला कर रहे हैं। इसके बाद वह बूथ से बाहर आई। उनके बाहर आते ही टीएमसी समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लॉकेट चटर्जी का कहना है कि उन्होंने टीएमसी की महिलाओं को गलत वोटिंग करते हुए पकड़ लिया गया इसलिए उनके ऊपर हमला किया गया। वहीं सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसके बाद वहां से लोगों को हटाया गया।

लॉकेट चटर्जी फोन पर चुनाव आयोग के एक अधिकारी से बात करते हुए कहते हैं कि हुगली के पोलिंग बूथ नंबर 6 पर स्थानीय लोगों द्वारा उन पर हमला किया गया। उन्होंने कहा हैं कि पत्रकारों पर भी हमला किया गया है और मांग की अतिरिक्त बल यहां भेजे जाएं।

हुगली में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को कवर कर रहे मीडिया की गाड़ियों पर भी स्थानीय लोगों ने हमला किया।

वहीं बंगाल में मतदान के साथ अलग-अलग पोलिंग बूथ से लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही है। कूचबिहार के सीतलकूची में मतदान के लिए लाइन में लगे 18 वर्ष के एक नवयुवक आनंद बर्मन की गोली लगने से मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने हत्‍या का आरोप तृणमूल पर लगाया है।