newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कोरोना से अनाथ बच्चों को आज सहारा देंगे PM मोदी, स्कॉलरशिप की बांटेंगे धनराशि, अन्य मदद भी होगी शुरू

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले इस कार्यक्रम में लाभार्थी बच्चे अपने अभिभावकों और संबंधित जिलों के अफसरों के साथ जुड़ेंगे। पीएम मोदी ने कोरोना से अनाथ बच्चों के लिए ये योजना 29 मई 2021 को शुरू की थी।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज कोरोना के कारण माता-पिता को गंवा चुके बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन के तहत आर्थिक मदद देंगे। मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। वहीं, महिला और बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले इस कार्यक्रम में लाभार्थी बच्चे अपने अभिभावकों और संबंधित जिलों के अफसरों के साथ जुड़ेंगे। पीएम मोदी ने कोरोना से अनाथ बच्चों के लिए ये योजना 29 मई 2021 को शुरू की थी। इसके तहत 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 तक कोरोना से माता-पिता और अभिभावक खो चुके बच्चों की मदद की जाती है।

इस कार्यक्रम के तहत मोदी स्कूल जाने वाले बच्चों के खाते में स्कॉलरशिप की राशि ट्रांसफर करेंगे। हर बच्चे को 20000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके साथ ही मोदी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इन बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना की पासबुक और हेल्थ कार्ड भी देंगे। मोदी सरकार को इसके लिए 23 राज्यों से 9042 एप्लीकेशन मिली थी। इनमें से 4345 को मंजूरी दी गई। मोदी सरकार की योजना के तहत हर पीड़ित बच्चे को बालिग होने तक 10 लाख रुपए की मदद दी जानी है। ये राशि उन्हें 23 साल की उम्र में मिलेगी। साथ ही अनाथ बच्चों के रहने और खाने-पीने के अलावा शिक्षा का इंतजाम भी सरकार ही करती है।

Coronavirus Children

मोदी सरकार इस योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए अनाथ बच्चों को एजुकेशन लोन भी दिलाएगी। इसके अलावा हर बच्चे को 5 लाख रुपए का बीमा भी दिया गया है। इस बीमा की किस्त भी केंद्र सरकार देती है। दूसरी तरफ, मोदी सरकार की आठवीं सालगिरह पर बीजेपी 30 मई से 15 दिन तक कार्यक्रम भी करने वाली है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने मीडिया को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 14 जून तक बीजेपी देशभर में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़े पर जनसंपर्क करेगी। इसके अलावा समाज के तमाम तबकों के हित के कार्यक्रमों को उन तक पहुंचाने का काम भी किया जाएगा।