नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर पहले भी मुसीबत में फंस चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किल एक बार फिर बढ़ सकती है। ताजा मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग में राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं की भावना आहत करने की कोशिश की है। ऐसा बयान कुछ धार्मिक समुदाय को खुश करने के लिए दिया गया है, इससे देश का शांतिपूर्ण माहौल खराब हो सकता है। राहुल को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
VIDEO | Here’s what Union Minister Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) said after meeting with Election Commission officials in New Delhi to lodge a complaint against Congress leader Rahul Gandhi over his recent remarks on EVMs and central probe agencies.
“If we listen to his… pic.twitter.com/esFlATDjdP
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2024
बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद कहा कि मैंने राहुल गांधी का पूरा बयान पढ़ा है, आप हिंदुओं की भावनाओं आहत कर रहे हैं। ये कतई सहन करने योग्य नहीं है। इससे पहले राहुल के शक्ति वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में लगातार राहुल पर हमलावर हैं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भाजपा नेता शहजाद पूनावाला भी राहुल के बयान पर पलटवार कर चुके हैं।
गौरतलब है कि बीती 6 मार्च को ही चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एडवाइजरी जारी की थी। इसमें राहुल गांधी को अपनी रैलियों के दौरान बयानबाजी करने पर अधिक सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी गई थी। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री पर की गई बयानबाजी पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और राहुल गांधी के जवाब सहित सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद कांग्रेस नेता को भविष्य में सोच विचार कर बयानबाजी करने की सलाह दी थी। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 17 मार्च को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन अवसर पर मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन रैली में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि हिन्दू धर्म में शक्ति शब्द होता है और हम शक्ति से लड़ रहे हैं।