newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi Adityanath : कोरोनावायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बचाव और उपचार की बेहतर व्यवस्था जारी रखें- सीएम

Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी देखी गई है। पिछले 17 दिनों में 22 हजार कोविड पाॅजिटिव के एक्टिव केस कम हुए। जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने संतोष व्यक्त किया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी देखी गई है। पिछले 17 दिनों में 22 हजार कोविड पाॅजिटिव के एक्टिव केस कम हुए। जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने संतोष व्यक्त किया है। टीम-11 की बैठक में उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बचाव और उपचार की बेहतर व्यवस्था जारी रखें।

CORONAVIRUS

सीएम योगी ने आज अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें उन्होंने अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम योगी ने टीम-11 की बैठक में दिशानिर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 की रिकवरी दर में वृद्धि के लिए तेजी से प्रयास किए जाएं। साथ ही कहा कि कोविड-19 के अधिक मामलों वाले जनपदों में विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सबसे पहले प्रतिदिन 100 से अधिक मामले वाले जनपदों में जियोग्राफिकल मैपिंग कराकर क्लस्टर की पहचान की जाए, दूसरे चरण में 50 से अधिक मामले वाले जनपदों में यह व्यवस्था लागू की जाए। चिन्हित किए गए क्लस्टर में कन्टेनमेन्ट जोन बनाकर संक्रमण को नियंत्रित करने की प्रभावी कार्यवाही की जाए।

Yogi meeting

उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी व्यवस्था द्वारा आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति की जाए। जनपद लखनऊ और कानपुर नगर में संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी तेजी से कार्यवाही जारी रखें।

CM Yogi Adityanath

साथ ही सीएम ने पुलिस विभाग को बालिकाओं/महिलाओं से जुड़े मामलों तथा अनसूचित जाति/जनजाति से जुड़े मामलों में पूरी संवेदनशीलता और तत्परता बरतने के निर्देश दिए।