newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र में बनने वाली है बीजेपी की सरकार! केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बताई तारीख

महाराष्ट्र बीजेपी के कई नेता दिल्ली में मौजूद है। गुरुवार को महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की है। हालांकि गृह मंत्री से मुलाक़ात तो देवेंद्र फडणवीस को भी करना था लेकिन वे दिल्ली समयानुसार पहुंच नहीं पाए।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक बार फिर गठबंधन वाली सरकार को लेकर हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र में सरकार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र सरकार के गिरने और बीजेपी सरकार बनने की ‘तारिख’ भी बता दी है।

दरअसल महाराष्ट्र बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के एक बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज है। नारायण राणे ने कहा कि मार्च तक महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी और यहां BJP की सरकार बनेगी।  BJP सरकार आ जाएगी तो आपको अपेक्षित बदलाव दिखाई देगा। और सवाल पूछे जाने पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह बात मेरे अंदर की है, इसलिए मैं उसे अभी बाहर नहीं निकालना चाहता हूं। सरकार बनानी होती है या सरकार गिरानी होती है तो कुछ बात सीक्रेट रखनी पड़ती है।

खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र बीजेपी के कई नेता दिल्ली में मौजूद है। गुरुवार को महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की है। हालांकि गृह मंत्री से मुलाक़ात तो देवेंद्र फडणवीस को भी करना था लेकिन वे दिल्ली समयानुसार पहुंच नहीं पाए। दोनों बड़े नेता दिल्ली बीजेपी कार्यालय में हैं और संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाक़ात की है।

जानकारी ऐसे भी सामने आ रही हैं कि बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शिवसेना के एक बड़े नेता, उद्धव ठाकरे के करीबी (जो राज्यसभा सांसद है) से हुई है। एनसीपी मुखिया शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल के साथ दिल्ली के लिए मुंबई से रवाना भी हो गए हैं। ये सभी बातें कहीं न कहीं इस ओर इशारा कर रही हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज है।