newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: जहांगीरपुरी मामले का आरोपी सोनू शेख को पुलिस ने धर दबोचा, हवा में पिस्तौल लहराने का वीडियो हुआ था वायरल

Jahangir Puri Violence: इससे पहले बीते रविवार को सोशल मीडिया पर हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें नीले कुर्ता पहने हुआ एक शख्स बदूंक चलाते हुए भी नजर आ रहा है। इतना ही नहीं गोली चलाकर ये दंगाई तुरंत वहां से भाग खड़ा होता है। फायरिंग करने वाला शख्स कोई और नहीं था बल्कि सोनू शेख था।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में संलिप्त सोनू शेख को पुलिस ने धर दबोचा है। बता दें कि सोनू शेख पर हिंसा के दौरान फायरिंग करने का आरोप है। इस घटना के बाद से सोनू फरार चल रहा था। वहीं माना जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस सोनू शेख को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर सकती है और हिरासत में लेने की मांग कर सकती है। बता दें कि इससे पहले सोन शेख को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया था।जिसकी वीडियो भी सामने आया था। बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।

इससे पहले बीते रविवार को सोशल मीडिया पर हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें नीले कुर्ता पहने हुआ एक शख्स बदूंक चलाते हुए भी नजर आ रहा है। इतना ही नहीं गोली चलाकर ये दंगाई तुरंत वहां से भाग खड़ा होता है। फायरिंग करने वाला शख्स कोई और नहीं था बल्कि सोनू शेख था।

जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है। पुलिस की तरफ से इस शोभायात्रा को निकालने के लिए मना किया जा चुका है।

बता दें कि शनिवार को राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था। गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ भी की थी। इस दौरान 8 पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हुआ था।