newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP नेता का आरोप- किसानों को उकसा कर ऐसे आग लगाने की सलाह दे रहे हैं कमलनाथ, देखिए कांग्रेस का चरित्र

Madhya Pradesh BJP: इस वीडियो के वायरल होने पर लोग कमलनाथ की अपने रिप्लाई के जरिए जमकर फजीहत कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, “ये कांग्रेस के लोग इतना नीचे गिर सकते हें कभी सोचा नहीं था छी छी।”

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद से मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है। बता दें कि इस वीडियो को लेकर कमलनाथ पर आरोप लगाया गया जा रहा है कि वो एक पत्रकार को किसानों और सरकार के बीच चल रहे विवाद को भड़काने की बात कर रहे हैं। आरोप है कि कमलनाथ इस विवाद को और तेज करने और उसमें आग लगाने की बात कर रहे हैं। बता दें कि इस संबंध में मध्य प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, “और कितना गिरोगे कमलनाथ .? मानते हो कि निर्णय किसानों के हित में हैं फिर भी कह रहे हो आग लगाओ,मौका है । वैसे आग लगाने के अलावा आपने किया ही क्या है?”

वहीं वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ कह रहे हैं कि यही आग लगाने का मौका है। किसानों के साथ अन्याय हुआ है। सरकार के खिलाफ जमकर चलाओ, सरकार ऐसा कर रही है…वैसा कर रही है। खरीदी जो की है वह हरियाणा पंजाब से की है। जितना सरकार के खिलाफ चला सकते हो चलाओं यही मौका है आग लगाने का…।”

Kamalnath Government

गौरतलब है कि इस वीडियो के वायरल होने पर लोग कमलनाथ की अपने रिप्लाई के जरिए जमकर फजीहत कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, “ये कांग्रेस के लोग इतना नीचे गिर सकते हें कभी सोचा नहीं था छी छी।”