newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajya Sabha Election 2022: BJP ने राज्यसभा के 16 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जानिए किसे मिला टिकट, देखिए लिस्ट

Rajya Sabha Election 2022: खास बात ये है कि भाजपा ने लक्ष्मीकांत वाजपेयी का सूखा आखिरकार खत्म कर दिया है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर से सीट छोड़ने वाले राधा मोहन अग्रवाल को भी पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

नई दिल्ली। रविवार को भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश से 06 कैंडिडेट की घोषणा कर दी है। पार्टी ने बिहार, कर्नाटक और महाराष्ट्र  से 2 उम्मीदवारों की सूची जारी है,जबकि उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने यूपी से लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राधा मोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव को टिकट दिया है। इसकी जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण यादव ने दी है। आपको बता दें कि राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को वोटिंग होनी है।

खास बात ये है कि भाजपा ने लक्ष्मीकांत वाजपेयी का सूखा आखिरकार खत्म कर दिया है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर से सीट छोड़ने वाले राधा मोहन अग्रवाल को भी पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि यूपी में 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने है। जिसमें से पार्टी ने 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसके अलावा मध्य प्रदेश कविता पाटेदार, कर्नाटक से निर्मला सीतारमण और जग्गेश, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, अनिल सुखदेवराव, राजस्थान से  धनश्याम तिवारी, उत्तराखंड से कल्पना सैनी, बिहार से सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल, हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार को टिकट दिया है।

यहां देखिए लिस्ट-