newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: सीएम रहते कभी नोएडा न आने वाले अखिलेश क्यों यहां आ रहे इस बार, क्या फिर है शगुन की उम्मीद ?

क्या ये माना जाए कि साल 2011 के उस शगुन की वजह से अखिलेश यादव फिर नोएडा का दौरा करने वाले हैं ? ये बात तो अखिलेश यादव ही बता सकते हैं। बहरहाल, आज के उनके प्रोग्राम में बुलंदशहर से नोएडा तक रोड-शो भी है। ये रोड-शो अखिलेश यादव आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के साथ करेंगे।

नोएडा। यूपी के सियासी गलियारों में एक नोएडा को लेकर एक डर हमेशा रहता आया है। अपशगुन का हवाला देकर कहा जाता है कि जो भी सीएम नोएडा आता है, वो यूपी की सत्ता गंवा देता है। इस डर की वजह से यूपी के सीएम नोएडा नहीं आते थे। सूबे की कमान 2017 में संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इस डर को दरकिनार कर कई बार नोएडा का दौरा किया और लोगों से साफ तौर पर कहा कि उन्हें नोएडा आने से डर नहीं लगता। पीएम नरेंद्र मोदी भी नोएडा आकर ये बात कह चुके हैं। लेकिन सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव कभी सीएम रहते नोएडा नहीं आए। अब 11 साल बाद नोएडा आ रहे हैं। वो इससे पहले साल 2011 में नोएडा आए थे। तब भी अखिलेश सीएम नहीं थे। हालांकि, नोएडा के उस दौरे के बाद साल 2012 में वो सीएम बन गए थे।

akhilesh yadav

तो क्या ये माना जाए कि साल 2011 के उस शगुन की वजह से अखिलेश यादव फिर नोएडा का दौरा करने वाले हैं ? ये बात तो अखिलेश यादव ही बता सकते हैं। बहरहाल, आज के उनके प्रोग्राम में बुलंदशहर से नोएडा तक रोड-शो भी है। ये रोड-शो अखिलेश यादव आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के साथ करेंगे। रोड-शो अगौता, चित्सौना, स्याना, शेखपुरा, जहांगीराबाद, सिकंदराबाद और खुर्जा होते हुए ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे तक होगा। जिसके बाद अखिलेश और जयंत का काफिला नोएडा भी पहुंचेगा। अब देखना ये है कि नोएडा आने के बाद अखिलेश को 2011 जैसा शगुन मिलता है या नहीं।

cm yogi uttar pardesh election

योगी के नोएडा दौरे की बात करें, तो सीएम बनने से पहले उनका कभी नोएडा दौरा नहीं हुआ। सीएम बनने के बाद योगी 18 बार नोएडा आए। हर बार उन्होंने कहा कि नोएडा आकर पद गंवाने का उन्हें कोई डर नहीं है। पिछली बार जब योगी नोएडा आए थे, तो उन्होंने कहा था कि सत्ता कभी किसी एक की नहीं होती। ऐसे में नोएडा आने से यूपी की सत्ता से हाथ धो बैठने जैसी बातें वो नहीं मानते।