newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccination: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच वैक्सीनेशन पर आई खुशखबरी, कोरोना पर देश ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि

Corona Vaccination: मांडविया ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, चिकित्सा पेशेवरों और देश के नागरिकों को इस कार्य को संभव बनाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा”और नई उपलब्धियां हासिल की गई, बधाई भारत,हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ,चिकित्सा पेशेवरों के समर्पित प्रयास और जनता के सहयोग से कुल पात्र आबादी के 60 प्रतिशत से अधिक हिस्से को कोराना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं।”

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका-ब्रिटेन में ओमिक्रॉन ने हाहाकार मचा रखा है। दोनों ही देशों में ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड तोड़ केस दर्ज हो रहे है। वहीं भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले में लगातार सामने आ रहे है। देश में इस वक्त 230 से अधिक ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके है। वहीं ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। देश में कोराना महामारी के खिलाफ एक और उपलब्धि हासिल कर ली गई है और कुल पात्र आबादी के 60 प्रतिशत से अधिक हिस्से को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी है।

corona virus (1)

मांडविया ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, चिकित्सा पेशेवरों और देश के नागरिकों को इस कार्य को संभव बनाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा”और नई उपलब्धियां हासिल की गई, बधाई भारत,हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ,चिकित्सा पेशेवरों के समर्पित प्रयास और जनता के सहयोग से कुल पात्र आबादी के 60 प्रतिशत से अधिक हिस्से को कोराना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं।”

देश में पिछले 24 घंटों में 70,17,671 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के बाद कोरोना टीकाकरण का दायरा 139.70 करोड़ से अधिक हो गया है। मंत्रालय की सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार यह कार्य 1,47,94,783 सत्रों के जरिए हासिल किया गया है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,495 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर अब कोरोना से 4,78,759 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में इस समय कोरोना के 78,291 सक्रिय मामले हैं और यह कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों का 0.23 प्रतिशत है तथा मार्च 2020 से सबसे कम है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 236 हो गई है और कुल पाजिटिव मामलों में 104 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। देश के 16 राज्यों में ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए हैं।