newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: सड़क पर क्यों सो रहे हैं राज्यसभा सांसद? सोशल मीडिया पर वायरल हुई BJP नेता की तस्वीर

Kirodi lal Meena Viral Photo : राजस्थान में रीट परिक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके लिए छात्रों द्वारा प्रदर्शन कर सीबीआई जांच और परिक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग की जा रही है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कुछ दिन पहले ही पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। किरोड़ी लाल मीना अब इन्ही छात्रों के साथ खड़े हो गये है।

नई दिल्ली। अक्सर आपने नेताओं को आराम की जिन्दगी जीते, सरकारी खर्चे पर घूमते-फिरते और सुख-सुविधाएँ लेते हुए जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आपने किसी सांसद को जनता के लिए सड़क पर सोते हुए देखा है। आज हम आपको एक ऐसे नेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जो छात्रों के लिए जमीन पर, बिना किसी आरामदायक बिस्तर और बिना किसी सुविधा लिए सो रहे हैं।  हम बात कर रहे हैं भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना की! दरअसल राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए और वे पूरी रात छात्रों के साथ ही रहे।

kirodi lal meena

छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए राज्यसभा सासंद 

राजस्थान में रीट परिक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके लिए छात्रों द्वारा प्रदर्शन कर सीबीआई जांच और परिक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग की जा रही है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कुछ दिन पहले ही पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। किरोड़ी लाल मीना अब इन्ही छात्रों के साथ खड़े हो गये है। जयपुर के शहीद स्मारक के पास चल रहे इस छात्र आंदोलन में शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद भी पहुँच गये और रातभर छात्रों के साथ धरना स्थल पर डटे रहे। प्रदर्शन में शामिल किरोड़ी लाल मीना की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वे सड़क पर बिना की सुख-सुविधा के जमीन पर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Rajasthan MP

सोशल मीडिया पर जमीन पर सोते सांसद की तस्वीर वायरल 

आपको बता दें कि जयपुर में छात्रों के आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे किरोड़ी लाल मीना पूरी रात छात्रों के साथ प्रदर्शन स्थल पर रहे। जहाँ वे जमीन पर सोते हुए दिखाई दे रहे है। जमीन पर सोते हुए सांसद की तस्वीर को शेयर करते हुए पत्रकार आदित्य तिवारी ने कहा कि बेरोजगारों के हक़ की लड़ाई के लिए…. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीना. राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीना की दूसरी रात भी शहीद स्मारक पर, JEN,REET एवं SI परीक्षा में हुई धांधली को लेकर शहीद स्मारक पर धरना जारी।

छात्रों ने की सीबीआई जांच की मांग 

जानकारी के लिए बता दें कि रीट परिक्षा का पेपर लीक होने और परिक्षा में बड़ी मात्रा में हुई नक़ल को देखते हुए छात्रों ने परिक्षा को रद्द करने की मांग की है। साथ ही पेपर लीक होने की घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की जा रही है। पहले से ही बेरोजगार युवा गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और इसी बीच पेपर लीक होने से छात्र भी इस प्रदर्शन में शामिल हो हो गये। जब प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया तो बीजेपी सांसद छात्रों के समर्थन में आ गये और वे रात में ही धरना स्थल पर पहुँच गये!

सभी बीजेपी एमपी/एमएलए साथ में आये- किरोड़ी लाल मीना 

पेपर लीक होने के बाद से ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और REET एग्जाम का पेपर लीक करने के मास्टर माइंड माने जा रहे बत्तीलाल उर्फ विकास मीणा दोनों साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद बीजेपी ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। वहीँ किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि बीजेपी के सभी एमपी/एमएलए साथ में आकर सरकार के खिलाफ चल रहे इस प्रदर्शन में शामिल हो, ताकि सरकार को हमारी मांगों के आगे झुकना पड़े।