newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बीजेपी ने भी खेल दिया “M” कार्ड, यूपी में बढ़ सकती है सपा, बीएसपी और कांग्रेस की टेंशन

अब तक सपा, बीएसपी और कांग्रेस ने यूपी चुनाव में ‘एम’ कार्ड खेला था। अब बीजेपी ने भी यही कार्ड खेल दिया है। बीजेपी के भी एम कार्ड खेलने से सपा, बीएसपी और कांग्रेस की टेंशन बढ़ सकती है। आने वाले दिनों में बीजेपी और भी कई तुरुप के पत्ते निकालने की तैयारी कर रही है।

लखनऊ। अब तक सपा, बीएसपी और कांग्रेस ने यूपी चुनाव में ‘एम’ कार्ड खेला था। अब बीजेपी ने भी यही कार्ड खेल दिया है। बीजेपी के भी एम कार्ड खेलने से सपा, बीएसपी और कांग्रेस की टेंशन बढ़ सकती है। आप जिस एम कार्ड को मुस्लिम समझ रहे हैं, वो बीजेपी ने नहीं खेला है। बीजेपी ने एम कार्ड यानी महिला कार्ड खेला है और इस महिला कार्ड से विपक्ष की नींद उड़ाने की तैयारी की है। यूपी में 6.98 करोड़ महिला वोटर हैं। इन्हीं के वोट से बीजेपी अब यूपी में सबको पटकनी देने की तैयारी कर रही है। रविवार को इस एम कार्ड का नजारा बीजेपी ने लखनऊ में पेश किया। एक तरफ सपा चलाने वाले मुलायम के परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव थी। वहीं, उनके साथ बीजेपी की ओर से रायबरेली सदर से कांग्रेस की विधायक रहीं अदिति सिंह भी दिखीं। तीसरे महिला चेहरे के तौर पर बीजेपी ने प्रियंका गांधी की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्या को भी मैदान में उतार दिया।

aparna aditi priyanka maurya

अपर्णा, अदिति और प्रियंका ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बाकायदा बीजेपी का प्रचार किया और नारी शक्ति से बीजेपी को दोबारा वोट देकर उसकी सरकार बनाने की अपील की। खास बात ये भी कि अपर्णा का एक इंटरव्यू भी कल ही सामने आया। अपर्णा ने इस इंटरव्यू में बताया कि उनके ससुर मुलायम सिंह ने बीजेपी ज्वॉइन करने पर उन्हें आशीर्वाद दिया है। अपर्णा ने ये बात कहकर अपने जेठ अखिलेश यादव के उस दावे की धज्जी उड़ा दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुलायम ने अपर्णा को बहुत समझाया था कि वो बीजेपी में न जाएं। दूसरी तरफ अदिति ने सीधे प्रियंका गांधी को अपने खिलाफ लड़ने की चुनौती दे दी और कहा कि अमेठी के बाद अब रायबरेली में भी कांग्रेस पूरी तरह साफ हो चुकी है।

BJP leader Aparna Yadav

कांग्रेस की पोस्टर गर्ल रही प्रियंका मौर्य ने भी कांग्रेस पर हमला बोला। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ता की कोई पूछ नहीं है। मौर्य ने इससे पहले आरोप लगाया था कि कांग्रेस के टिकट के लिए प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने उनसे घूस मांगी थी और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने उनका अपमान तक किया था। बहरहाल, अब इन तीन महिलाओं को अपने खेमे में लाकर बीजेपी यूपी में किस तरह मैदान मारने की तैयारी करती है, इस पर सबकी नजर है।