newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hacked: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकरों ने यूक्रेन को लेकर कर दिया ऐसा ट्वीट कि हर कोई चौंक गया

बाद में ट्विटर अकाउंट को बहाल किया गया और फिर जेपी नड्डा ने यूपी में चल रहे पांचवें दौर के मतदान के लिए लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील वाला ट्वीट किया। नड्डा के दफ्तर की ओर से कहा गया है कि आईटी की टीम ये जांच रही है कि हैकर कहां का था।

नई दिल्ली। किसी हैकर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर हैंडल आज सुबह हैक कर लिया। उसने नड्डा के हैंडल को हैक करने के बाद यूक्रेन के समर्थन में ट्वीट किया। नड्डा का हैंडल उस वक्त हैक हुआ है, जब यूक्रेन पर रूस का हमला चरम पर है और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दीमिर जेलिंस्की ने कल ही पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर मदद की अपील की थी।

हैकर ने नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद सॉरी भी लिखा। नड्डा के ट्विटर हैंडल से हैकर ने पोस्ट किया कि सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया। हैकर ने यूक्रेन की मदद के लिए बिटकॉइन दान देने के लिए भी लिखा। उसने हैंडल का नाम भी बदलकर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ कर दिया था।

बाद में ट्विटर अकाउंट को बहाल किया गया और फिर जेपी नड्डा ने यूपी में चल रहे पांचवें दौर के मतदान के लिए लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील वाला ट्वीट किया। नड्डा के दफ्तर की ओर से कहा गया है कि आईटी की टीम ये जांच रही है कि हैकर कहां का था और उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई जा रही है।

JP Nadda