newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से वरुण गांधी का नाम गायब, ये नेता करेंगे प्रचार

BJP : गौर करने वाली बात यह है कि इन चेहरों में अधिकांश चेहरे विगत 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचार कर चुके हैं और इस प्रचार का ही नतीजा रहा है कि यूपी में बीजेपी अपनी सल्तनत स्थापित में कामयाब रही, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि साल 2017 और साल 2022 के विधानसभा चुनाव के सियासी परिदृश्य में जमीन आसमान का फर्क है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ…ये कुछ ऐसे चेहरे हैं, जो आपको मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करते दिखेंगे। बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की दिशा में इन चेहरों का अहम किरदार होने जा रहा है। इसके अलावा बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के साथ-साथ कांग्रेस समेत अन्य विरोधी सियासी दलों के खिलाफ पूरे दमखम से मोर्चा खोलते हुए भी दिखेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें पीएम मोदी समेत कुल 29 चेहरे शामिल हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि इन चेहरों में अधिकांश चेहरे विगत 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचार कर चुके हैं और इस प्रचार का ही नतीजा रहा है कि यूपी में बीजेपी अपनी सल्तनत स्थापित में कामयाब रही, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि साल 2017 और साल 2022 के विधानसभा चुनाव के सियासी परिदृश्य में जमीन आसमान का फर्क है। ऐसे क्या जिन चेहरों पर बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए दांव आजमाया, वो आने वाले चुनाव में बीजेपी को कामयाबी दिला पाती है या नहीं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, क्योंकि बीते दिनों जिस तरह से बीजेपी में इस्तीफों की बयार बही थी।

स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है, उससे कहीं न कहीं बीजेपी का सियासी संतुलन बिगड़ा है। ऐसे में अब पार्टी आगे चलकर क्या कुछ रूख अख्तियार ककती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं, अर्पना यादव सपा को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थामकर कहीं न कहीं पार्टी की सियासी राह दुरूस्त कर दी है, लेकिन अब सत्ता का विजयी  ताज किसके माथे पर बंधता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले सियासी गलियारों में सियासी सूरमाओं की सियासी सक्रियता खूब सुर्खियां बटोर रही है।