newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Poster War: PM की डिग्री को लेकर BJP ने पोस्टर के जरिए AAP को दिया जवाब, केजरीवाल पर भी साधा निशाना

Poster War: पोस्टर में भाजपा ने लिखा है, ‘डिग्री तो बहाना है केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है।’ बता दें कि ये पोस्टर दिल्ली में पार्टी ऑफिस के पास भाजपा नेता आशीष सूद ने लगवाए है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। राजधानी में दिल्ली में एक बार फिर से केजरीवाल सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की डिग्री पर सवाल उठाते हुए पार्टी दफ्तर के बाहर और आस-पास के इलाकों में पोस्टर चिपकाए थे। वहीं पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने वाली आम आदमी पार्टी को मंगलवार को भाजपा ने पोस्टर के जरिए जवाब दिया है। इतना ही नहीं पोस्टर के जरिए भाजपा ने दिल्ली सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया हैं।

AAP & bjp

इन पोस्टर में भाजपा ने लिखा है, ‘डिग्री तो बहाना है केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है।’ बता दें कि ये पोस्टर दिल्ली में पार्टी ऑफिस के पास भाजपा नेता आशीष सूद ने लगवाए है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले दिल्ली में आप की तरफ से पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर चस्पा किए गए थे। इन पोस्टरों को लेकर दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया था साथ ही 100 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।

भाजपा ने इससे पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगवाए थे। भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने ये पोस्टर लगवाए थे। जिसमें लिखा था ‘बेइमान, रिश्वतखोर, तानाशाह अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ।’

गौरतलब है कि  दिल्ली के सीएम केजरीवाल पीएम मोदी की डिग्री को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा से लेकर कई जगहों पर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए यहां तक कहा था कि देश के प्रधानमंंत्री को पढ़ा लिखा होना चाहिए। ज्ञात हो कि पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाना अरविंद केजरीवाल को महंगा पड़ा था। पीएम की डिग्री विवाद पर केजरीवाल को गुजरात कोर्ट से झटका भी लगा था और कोर्ट ने 25 हजार का जुर्माना भी ठोका था।