नई दिल्ली। राजधानी में दिल्ली में एक बार फिर से केजरीवाल सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की डिग्री पर सवाल उठाते हुए पार्टी दफ्तर के बाहर और आस-पास के इलाकों में पोस्टर चिपकाए थे। वहीं पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने वाली आम आदमी पार्टी को मंगलवार को भाजपा ने पोस्टर के जरिए जवाब दिया है। इतना ही नहीं पोस्टर के जरिए भाजपा ने दिल्ली सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया हैं।
इन पोस्टर में भाजपा ने लिखा है, ‘डिग्री तो बहाना है केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है।’ बता दें कि ये पोस्टर दिल्ली में पार्टी ऑफिस के पास भाजपा नेता आशीष सूद ने लगवाए है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले दिल्ली में आप की तरफ से पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर चस्पा किए गए थे। इन पोस्टरों को लेकर दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया था साथ ही 100 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।
#WATCH | BJP puts posters outside its Delhi office attacking Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal who has been raising questions pertaining to PM Modi’s degree. pic.twitter.com/NmVFPyacQC
— ANI (@ANI) April 4, 2023
भाजपा ने इससे पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगवाए थे। भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने ये पोस्टर लगवाए थे। जिसमें लिखा था ‘बेइमान, रिश्वतखोर, तानाशाह अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ।’
.@AamAadmiParty वालों हमने खुले में, नाम देकर पोस्टर निकाला है, तुम्हारी तरह नहीं जो चोरी छिपे बिना नाम के पोस्टर निकाले।
हम तुम्हारी तरह डरते नहीं।@ArvindKejriwal को दिल्ली से अब हटना ही चाहिए।अगर दिल्ली को बचाना है।
यह आए थे भ्रष्टाचार मिटाने, ख़ुद के 2 मंत्री जेल में है। pic.twitter.com/gwbPDMyCcq
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) March 23, 2023
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल पीएम मोदी की डिग्री को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा से लेकर कई जगहों पर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए यहां तक कहा था कि देश के प्रधानमंंत्री को पढ़ा लिखा होना चाहिए। ज्ञात हो कि पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाना अरविंद केजरीवाल को महंगा पड़ा था। पीएम की डिग्री विवाद पर केजरीवाल को गुजरात कोर्ट से झटका भी लगा था और कोर्ट ने 25 हजार का जुर्माना भी ठोका था।