newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP प्रवक्ता ने की मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी, तो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा गौरव भाटिया घटिया है, जानें पूरा माजरा

BJP :दरअसल, एक हिंदी न्यूज चैलन में शो के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया में डिबेट में हिस्सा लिया। 2022 का यूपी चुनाव नजदीक आ रहा है, तो प्रदेश के मौजूदा सियासी सूरमाओं की सियासी स्थिति पर डिबेट हो रही थी। मुख्तिलफ मसलों पर बहस का सिलसिला जारी था।

नई दिल्ली। कहते हैं कि म्यान से निकली तलवार और जुबां से निकलें अल्फाज़ कभी वापस नहीं जाते हैं। ये एक बार जब बाहर निकल जाते हैं, तो इसका असर बहुत दूर तक होता है, इसलिए अक्सर ये हिदायतें दी जाती हैं कि कुछ भी बोलने से पहले तोलो और फिर बोले, लेकिन एक टीबी डिबेट के दौरान बीजेपी का पक्ष रखने वाले प्रवक्ता गौरव भाटिया बिना तोले ही कुछ ऐसा कह गए, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। साथ ही साथ ही ट्विटर पर ‘गौरव भाटिया घटिया’ है करके ट्रेंड भी होने लगा है। आपको यह जानकर जरूर हैरानी होनी चाहिए कि बीते शुक्रवार से गौरव भाटिया घटिया है, ट्रेंड कर रहा है। क्या फेसबकु…क्या ट्विटर…क्या इंस्टाग्राम…जहां आपकी नजर जाएगी वहीं आपको गौरव भाटिया घटिया है करके ट्रेंड करता हुआ नजर आएगा। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर बीजेपी प्रवक्ता से ऐसी क्या गलती हो गई कि ट्विटर पर लोगों ने उनके माथे पर घटियापन का ताज पहना दिया। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

gourav 2

 अच्छा…! तो इसलिए ट्रेंड कर रहा है गौरव भाटिया है

दरअसल, एक हिंदी न्यूज चैलन में शो के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने डिबेट में हिस्सा लिया। 2022 का यूपी चुनाव नजदीक आ रहा है, तो प्रदेश के मौजूदा सियासी सूरमाओं की सियासी स्थिति पर डिबेट हो रही थी। मुख्तिलफ मसलों पर बहस का सिलसिला जारी था। मसलन बहस हो रही थी कि प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा? क्या बीजेपी अपना किला महफूज रख पाएगी? क्या कांग्रेस की वापसी हो पाएगी? क्या हालिया मुद्दों का नुकसान बीजेपी को आगामी चुनाव में होगा? क्या वाराणसी में पीएम मोदी की दस्तक से पार्टी के हालात गुलजार होंगे? इन तमाम मुद्दों पर बहस होते हुए बात मायावती तक पहुंच गई। बहस शुरू हो गई कि कौन बेहतर है। बीजेपी या मायावती। मायवती की पार्टी वाले अपना पक्ष रख रहे थे और बीजेपी वाले अपना पक्ष रख रहे थे।

gourav 1

फिसल गई जुबां या बात कुछ और…?

इसी बीच अपना पक्ष मजबूती से रखने की जुगत में जुटे बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया की जुबां फिसल गई या कुछ बात रही। ये तो फिलहाल वही बता सकते हैं, लेकिन उन्होंने मायावती को दलित की जगह दौलत की बेटी बता दिया। बस अब उनके इसी  अल्फाज  को लोग सोशल मीडिया की दुनिया में अलग ही आईने से देखने लगें।


कोई बीजेपी को दलित विरोधी बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि बीजेपी ने हमेशा से दलितों का शोषण किया है। खैर ,डिबेट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।