newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बंगाल में बवाल : जेपी नड्डा के काफिले पर हुआ हमला, तो बोल पड़े सीएम योगी, ट्वीट कर कह दी ये बात

Nadda’s convoy Attack: जेपी नड्डा ने दक्षिण 24 परगना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी(Mamta Banerjee) के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है।”

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इस दौरान जब वे दक्षिण 24 परगना जा रहे थे तो उनके काफिले पर पथराव किया गया। इसमें काफिले में शामिल कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। बता दें कि नड्डा के बंगाल आगमन को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। इसके अलावा काफिले में शामिल गाड़ियों पर पथराव भी किया गया। इस हमले को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया है कि इस घटना को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया है। वहीं 24 परगना में जेपी नड्डा ने हमले को लेकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, “हमारे काफिले में एक भी ऐसी कार नहीं जिस पर हमला न किया गया। मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में यात्रा कर रहा था। पश्चिम बंगाल में अराजकता और असहिष्णुता की इस स्थिति को समाप्त करना है।”

BJP Nadda Attack by TMC

वहीं अब भाजपा की तरफ से कई नेताओं ने इस हमले की निंदा की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि, “प. बंगाल में भाजपा के मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है। यह हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है। यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।

Yogi Tweet on West bengal

बता दें कि जेपी नड्डा ने दक्षिण 24 परगना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है।” उन्होंने कहा कि, “आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं। टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।”

JP Nadda

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, “बंगाल संस्कृति, सभ्यता के लिए जाना जाता है, लेकिन ममता जी ने जिस तरह का कृत्य किया है, जिस तरह से वो सरकार चला रही हैं, उन्होंने बंगाल को आज नीचे लाने का काम किया है। हमें बंगाल को फिर ऊपर उठाना है और सोनार बांग्ला बनाना है।” उन्होंने कहा कि, यहां पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो रहा है। हमें इसे रोकना है और यहां कमल खिलाना है।

west bengal attack on bjp pic

नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि, “कल से मैं देख रहा हूं यहां प्रशासन नाम की चीज ही नहीं है। अगर केंद्रीय सुरक्षा बल न हो तो बंगाल में घूमना ही मुश्किल हो जाये। मैं समझ सकता हूं कि कार्यकर्ताओं की क्या हालत होती होगी।” राज्य को केंद्र से मदद मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि, एम्फान के समय 1 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने एडवांस दिया था। वो पैसा खर्च नहीं हुआ और उसमें भ्रष्टाचार हुआ।