newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद अब 3 दिन तक बीजेपी करेगी राजस्थान में मंथन, बनाएगी चुनाव की रणनीति

सूत्रों के मुताबिक 20 मई को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी जयपुर में अलग से बैठक करेंगे। इस बैठक को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करने वाले हैं। मोदी इस बैठक में नेताओं को चुनावों में जीत का मंत्र देंगे।

नई दिल्ली। उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के खत्म होने के बाद अब एक बार फिर राजस्थान की बारी आने जा रही है। इस बार बीजेपी इस कांग्रेस शासित राज्य में बड़ी बैठक करने जा रही है। कांग्रेस ने यहां तीन दिन तक चिंतन शिविर लगाया था। बीजेपी भी यहां 19 मई से तीन दिन की बैठक करने जा रही है। इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक में भविष्य की रणनीति और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। जाहिर है कि बीजेपी पहले से ही चुनावों की प्लानिंग कर रही है। जबकि, कांग्रेस ने चिंतन शिविर में अभी ये तय किया है कि उसे अपनी दशा सुधारने के लिए क्या करना है।

PM Modi and nadda

सूत्रों के मुताबिक 20 मई को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी जयपुर में अलग से बैठक करेंगे। इस बैठक को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करने वाले हैं। मोदी इस बैठक में नेताओं को चुनावों में जीत का मंत्र देंगे। बता दें कि इस साल बीजेपी शासित गुजरात में चुनाव होने हैं। इसके बाद अगले साल बीजेपी शासित मध्यप्रदेश, कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी चुनाव हैं। इन चुनावों को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जाता है। इस वजह से बीजेपी इसे गंभीरता से ले रही है। पिछले कुछ अनुभव उसके लिए बेहतर नहीं रहे हैं। ऐसे में इस बैठक की अहमियत भी बढ़ जाती है।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी का इरादा हर हाल में कांग्रेस से दोनों राज्यों की सत्ता छीनना है। साथ ही त्रिपुरा में अपनी सरकार दोबारा लाने का भी उसका इरादा है। बीजेपी ने हाल ही में त्रिपुरा के सीएम पद से बिप्लब देव को हटाकर वहां मानिक साहा को पद सौंपा है। जबकि, गुजरात में वो तीन बार सीएम बदल चुकी है।