newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Took A Dig At Delhi CM Atishi’s Announcement : दिवाली तक दिल्ली को सड़कों को गढ्ढामुक्त करने के दिल्ली सीएम आतिशी के ऐलान पर बीजेपी ने किया कटाक्ष

BJP Took A Dig At Delhi CM Atishi’s Announcement : कालकाजी वार्ड से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बीजेपी पार्षद योगिता सिंह ने कहा, क्या आप सरकार पिछले पांच साल से सो रही थीं। वहीं, बीजेपी नेता हरीश खुराना बोले, आप नेता, चाहे वह अरविंद केजरीवाल हों या आतिशी, या तो सोचते हैं कि दिल्लीवासी मूर्ख हैं या उन्हें लगता है कि दिल्ली वालों को नहीं पता कि क्या हो रहा है लेकिन दिल्ली की जनता सब समझती है।

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज ऐलान किया कि दिवाली तक दिल्ली की सड़कों को वो गड्ढामुक्त कर देंगी। दरअसल दिल्ली सीएम आज अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरीं। इस दौरान मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के मंत्रियों ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर खराब और टूटी-फूटी सड़कों का जायजा लिया। इस दौरान आतिशी और उनकी कैबिनेट ने दिल्ली की जनता से बातचीत कर उनकी राय भी ली। अब दिल्ली की आम आदमी सरकार के इस ऐलान पर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए निशाना साधा है।

कालकाजी वार्ड से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बीजेपी पार्षद योगिता सिंह ने कहा, क्या आतिशी पिछले पांच साल से सो रही थीं और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का क्या, जो दिल्ली को लंदन बनाने की बात करते थे? वो आज सड़कों पर गड्ढे भर रहे हैं। अगर वो चाहते तो वे सोने की सड़कें बना देते उनके पास इतना फंड था। उन्हें आज गड्ढे भरने की याद आ रही है। आतिशी, जो दिल्ली के 18 मंत्रालय संभालते हुए आज सीएम बनी हैं, मुझे बताएं कि सीएम को गड्ढे भरना शोभा देता है क्या?

वहीं, बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा, आप नेता, चाहे वह अरविंद केजरीवाल हों या आतिशी, या तो सोचते हैं कि दिल्लीवासी मूर्ख हैं या उन्हें लगता है कि उन्हें नहीं पता कि क्या हो रहा है? यह भ्रष्टाचार के आरोपों से छुटकारा पाने के लिए छवि परिवर्तन का प्रयास है, लेकिन इस प्रक्रिया में, वे खुद को उजागर कर रहे हैं। दिल्ली की जनता सब समझती है, दिल्ली पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। पिछले साढ़े नौ साल से दिल्ली में विकास के काम रुके हुए हैं। निश्चित रूप से दिल्ली की जनता ने अपना काम कर लिया है। मन बना लिया है कि दिल्ली में अगली सरकार जो बनेगी वह भारतीय जनता पार्टी की होगी।