newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू कश्मीर : भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल हामिद की मौत, कल आतंकियों ने मारी थी गोली

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुल हामिद की मौत हो गई है। उन्हें कल यानी रविवार को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुल हामिद की मौत हो गई है। उन्हें कल यानी रविवार को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे।

Abdul Hamid

कश्मीर के बदले माहौल से बौखलाए आतंकियों ने रविवार को बड़गाम जिले में भाजपा नेता पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। सिक्योरिटी सेंटर से सैर करने निकले ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला प्रधान अब्दुल हमीद नजार को बाइक पर सवार आतंकी ने सामने से गोलियां दागीं थी।

jammu

बता दें कि सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ रखा है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन वारदात में आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) या अल बदर मुजाहीदीन का हाथ होने की आशंका है।

बड़गाम के मेहदीपोरा निवासी अब्दुल हमीद नजार (38) को सुबह करीब छह बजे आतंकियों ने शौर-ए-अफाक होटल में बनाए गए सिक्योरिटी सेंटर से तीन किलोमीटर दूर ओमपोरा क्षेत्र में निशाना बनाया। सैर करने निकले नजार पर मोटरसाइकिल सवार दो में से एक आतंकी ने सामने से गोलियां दागीं। उनके पेट पर चार गोलियां लगी। इसके बाद आतंकी वहां से भाग गए।

terrorist

गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने खून से लथपथ अब्दुल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें श्रीनगर के श्री महराजा हरि सिंह अस्पताल में रेफर किया था, जहां आज उसकी मौत हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार गोलियां पेट में लगी थी। लीवर को नुकसान पहुंचा, हालत नाजुक थी।