newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: इधर यूक्रेन से लौटे छात्रों ने PM मोदी की जमकर तारीफ की, उधर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को लिया निशाने पर

Ukraine-Russia crisis: दरअसल, यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच वहां फंसे हजारों भारतीयों को सकुशल स्वदेश वापस लाने के लिए भारत ने ऑपेरशन गंगा चला रखा है। इस अभियान को गति देने के लिए भारत ने अपने 4 केंद्रीय मंत्रियों को भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा हुआ है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को वाराणसी में यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों के साथ मुलाकात की। यूक्रेन से लौटे इन छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान पीएम मोदी बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में छात्रों से बात करते भी दिखे। यही नहीं पीएम मोदी ने छात्रों के साथ फोटो भी खिंचवाईं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले विद्यार्थियों में वाराणसी के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से ताल्लुक रखने वाले छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए जौनपुर और चंदौली गए थे। इसी दौरान उन्होने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूक्रेन से लौटने वाले इन विद्यार्थियों के साथ मुलाकात की।

PM Modi Varanasi

इस दौरान छात्रों से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को भी निशाने पर लिया है। पीएम मोदी ने कहा, ”हमारा देश मजबूत हो सारी समस्या का समाधान उसी में है। हमारे देश में पहले से मेडिकल एजुकेशन की नीतियां सही होती तो आप लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता। कौन मांं-बाप चाहता है कि छोटी उम्र में अकेले भेज दे। पहले हमारा यहां 300-400 मेडिकल कॉलेज थे अब 700 तक पहुंच गए। हर जिले में मेडिकल कॉलेज तैयार कर रहे है। पहले हमारे देश में 80-90 हजार सीटे थी। अब 5 साल में डेढ़ लाख तक पहुंचा दिया है। आगे पीएम मोदी कहते है कि जिस प्रकार की कोशिश हम कर रहे है तो शायद 10 साल के भीतर पिछले 70 साल में जितने डॉक्टर बने उतने नए 10 साल में बन जाएंगे।”

दरअसल, यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच वहां फंसे हजारों भारतीयों को सकुशल स्वदेश वापस लाने के लिए भारत ने ऑपेरशन गंगा चला रखा है। इस अभियान को गति देने के लिए भारत ने अपने 4 केंद्रीय मंत्रियों को भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा हुआ है। प्रधानंमत्री मोदी के निर्देश के बाद भारतीय वायुसेना भी जोर-शोर से ऑपेरशन गंगा अभियान में जुटी हुई है।

PM Modi Varanasi

इससे पहले, बुधवार को सोनभद्र की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए चलाए जा रहे अभियान का जिक्र करते हुए कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होने कहा था कि आज दुनिया में जो हालात बने हैं वो आप देख रहे हैं। यह भारत का बढ़ता सामथ्र्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं। मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बदलते हुए समय में भारत को और ज्यादा ताकतवर बनना ही होगा। भारत तभी ताकतवर बनेगा जब दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता कम से कम होगी।