newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: जीत का परचम लहराने के बाद BJP का बड़ा फैसला, यूपी के पर्यवेक्षक बनाए गए शाह, राजनाथ को लेकर भी हुआ ये फैसला

ध्यान रहे कि इन दोनों ही सूबे में चुनाव मुकम्मल होने के बाद अब सरकार बनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। सीएम योगी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपकर सरकार बनाने की कवायद शुरू कर चुके हैं। उधर, उत्तराखंड में पार्टी के बीच दुविधा की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि उत्तराखंड में बीजेपी तो चुनाव जीतने में सफल रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत सभी चुनावी सूबों में जीत का परचम लहराने के बाद से अब पार्टी द्वारा ताबड़तोड़ फैसले लिए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। चुनाव में जीत का पताका फहराने के बाद अब बीजेपी अपनी सांगठानिक ढांचे में बदलाव का सिलसिला शुरू कर चुकी है, जिसमें किसी को पदस्थ तो किसी को अपदस्थ करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब इसी बीच खबर अमित शाह को लेकर है। खबर है कि अमित शाह को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है, तो वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ को सिंह को उत्तराखंड का पर्यवेक्षक बनाया गया है।


ध्यान रहे कि इन दोनों ही सूबे में चुनाव मुकम्मल होने के बाद अब सरकार बनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। सीएम योगी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपकर सरकार बनाने की कवायद शुरू कर चुके हैं। उधर, उत्तराखंड में पार्टी के बीच दुविधा की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि उत्तराखंड में बीजेपी तो चुनाव जीतने में सफल रही, लेकिन स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव जीतने में नाकाम रहे हैं। खटिमा से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं, पांच सूबों के चुनाव मुकम्मल होने के बाद से हार का मुंह देखने वाली पार्टी ईवीएम की रोना रो रही है।

Union Minister and BJP MP Nitin Gadkari takes oath

बता दें कि अमित शाह के अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता रघुवर दास को भी प्रदेश का उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है। उधर, राजनाथ के अलावा मिनाक्षी लेखी को भी उत्तराखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मणिपुर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, किरन रिजेजु को भी प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। नरेंद्र सिंह तोमर को गोवा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।