newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Elections : कर्नाटक चुनाव से पहले BJP की बड़ी रणनीतिक बैठक हुई खत्म, CM के शिगगांव से चुनाव लड़ने पर लगी मुहर

Karnataka Elections : पार्टी सूत्रों के हवाले से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक बीजेपी ज्यादातर सिटिंग विधायकों को टिकट देने जा रही है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष की अलग से बैठक हो रही है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में कर्नाटक की सभी सीटों पर चर्चा हुई है। सीईसी के अंतिम निर्णय लेने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संभावितों नामों की सूची को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई बैठकें की हैं। हाल ही में कांग्रेस ने भी कर्नाटक चुनाव से पहले रणनीति तैयार करने के लिए एक बैठक की है। उसमें भी संभावित बड़े नामों को लेकर चर्चा हुई है।

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के भीतर चल रही समस्याओं या चर्चाओं के समाधान और आगे की रणनीति पर काम करने के लिए रविवार (9 अप्रैल) को बीजेपी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीईसी के अन्य सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक बीजेपी की इस मीटिंग के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई, बैठक के दौरान ये भी तय किया गया कि बीजेपी तकरीबन 90 के आसपास विधायकों को फिर से टिकट देगी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं येदयुरप्पा के बेटे विजयेंद्र शिकारपुरा विधानसभा सीट से और सीटी रवि चिकमंगलूरू से चुनावी मैदान में उतरेंगे।

आपको बता दें कि पार्टी सूत्रों के हवाले से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक बीजेपी ज्यादातर सिटिंग विधायकों को टिकट देने जा रही है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष की अलग से बैठक हो रही है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में कर्नाटक की सभी सीटों पर चर्चा हुई है। सीईसी के अंतिम निर्णय लेने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संभावितों नामों की सूची को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई बैठकें की हैं। हाल ही में कांग्रेस ने भी कर्नाटक चुनाव से पहले रणनीति तैयार करने के लिए एक बैठक की है। उसमें भी संभावित बड़े नामों को लेकर चर्चा हुई है।

यहां गौर करने वाली बात ये है कि एक बार फिर कर्नाटक में सत्ता में आने का प्रयास कर रही बीजेपी ने 224 सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस को भी कर्नाटक में सत्ता में वापसी का पूरा यकीन है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस और जद (एस) ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची की घोषणा कर दी है। इनकी आखिरी लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है।