newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: 10 कांग्रेस MLA पर बीजेपी की नजर, करेगी फूट डालने की कोशिश,एक ट्वीट ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता

Gujarat: बता दें कि राज्यसभा चुनाव से पहले 2020 में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे। विधायकों को बचाने के लिए पार्टी  ने विधायकों को नजरबंद भी किया था। गौरतलब है कि चुनाव नजदीक आते ही दल-बदलने और सेंधमारी का दौर शुरू हो जाता है। कई राजनेता और बड़े नेता अपनी सहूलियत के चलते पार्टी बदल देते हैं।

नई दिल्ली। 5 राज्यों में  विधानसभा चुनाव के बाद अब गुजरात में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले ही कांग्रेस सेंधमारी की आशंका से डर रही है। दरअसल सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने एक चेतावनी कांग्रेस के लिए जारी की है जिसमें उन्होंने साफ-साफ सेंधमारी की आशंका जताई है। सिरोही विधायक संयम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि इस वक्त कांग्रेस को सावधान रहने की जरूरत है। ये ट्वीट साफ दिखाता है कि कांग्रेस इस वक्त कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं।

कांग्रेस नेता ने जारी की चेतावनी

दरअसल सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीटर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को टैग करते हुए कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022..भाजपा कांग्रेस के 10 विधायकों पर डोरे डाल रही है..। स्वस्थ रहे..सतर्क रहे हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में भी लोढ़ा ने बताया कि बीजेपी बड़ी तोड़फोड़ की तैयारी में हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस में सेंधमारी कर सकती है। हमें सूचना मिली है कि बीजेपी 10 विधायकों से संपर्क किया गया है। इस वक्त सबको सतर्क रहने की जरूरत है।


2020 में कांग्रेस में हुई थी सेंधमारी

बता दें कि राज्यसभा चुनाव से पहले 2020 में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे। विधायकों को बचाने के लिए पार्टी  ने विधायकों को नजरबंद भी किया था। गौरतलब है कि चुनाव नजदीक आते ही दल-बदलने और सेंधमारी का दौर शुरू हो जाता है। कई राजनेता और बड़े नेता अपनी सहूलियत के चलते पार्टी बदल देते हैं। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए चुनावों में कई बीजेपी नेताओं ने सपा ज्वाइन की थी लेकिन फिर भी उन नेताओं को हार का मुंह ही देखना पड़ा था। बीजेपी ने 4 राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की है।