newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

असम TAC चुनाव में लहराया भगवा, BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत और कांग्रेस का हो गया सूपड़ा साफ

Tiwa Autonomous Council Election: गौरतलब है कि तिवा स्वायत्त परिषद (TAC) चुनाव कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए चुनाव कड़ी सुरक्षा में 17 दिसंबर को संपन्न हुआ था। ऐसे में असम(Assam) के तिवा स्वायत्त परिषद में मोरीगाँव (19 सीटें), नगाँव (10 सीटें), होजई (1 सीट) और कामरूप (मेट्रो) (6 सीटें) जिले शामिल हैं।

नई दिल्ली। असम में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) में यूपीपीएल के साथ गठबंधन में कार्यकारी समिति के गठन के ठीक एक हफ्ते बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में एक और स्वायत्त परिषद में बड़ी जीत हासिल कर अपना परचम लहरा दिया है। बता दें कि पार्टी ने राज्य के तिवा स्वायत्त परिषद (टीएसी) चुनाव में 36 में से 33 सीटों पर जीत दर्ज किया है। गौरतलब है कि तिवा स्वायत्त परिषद (टीएसी) चुनाव कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मतदान कड़ी सुरक्षा में 17 दिसंबर को हुआ था। ऐसे में असम के तिवा स्वायत्त परिषद में मोरीगाँव (19 सीटें), नगाँव (10 सीटें), होजई (1 सीट) और कामरूप (मेट्रो) (6 सीटें) जिले शामिल हैं। शनिवार को ही असम राज्य निर्वाचन आयोग (एएसईसी) ने जानकारी दी कि भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) ने दो सीट जीतीं, जबकि विपक्षी कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमट गई।

BJP Assam

वहीं अधिकतर सीटों पर सत्ताधारी पार्टी ने कांग्रेस को पराजित किया और कुछ स्थानों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को हराया। एएसईसी ने इन चुनाव परिणामों की जानकारी देते हुए कहा कि गोभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मनिराम पातर निर्विरोध जीत गए हैं। बता दें कि कुल 124 उम्मीदवार छत्तीस निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मैदान में थे। 17 दिसंबर को जब मतदान हुआ तो कुल 3,08,409 मतदाताओं में से 71 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

इस चुनाव में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा के काफी उत्साहित है, क्योंकि राज्य में होने वाले अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन नतीजों पर असम के कैबिनेट मंत्री और NEDA के संयोजक हेमंत बिस्वा ने ट्वीट करते हुए कहा कि तिवा स्वायत्त परिषद के चुनावों में भाजपा को मिली भारी जीत यह बताती है कि असम के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अपना भरोसा जताया है। हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में भाजपा के खाते में 34 सीटें बताईं, लेकिन अंतिम परिणाम तबतक नहीं आए थे।