newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: बीजेपी ने अखिलेश यादव को दिया ‘उन्हीं की भाषा’ में जवाब, पुराना वीडियो शेयर कर कसा तगड़ा तंज

बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि “जो अखिलेश यादव अपने परिवार के सगे नहीं हुए उनसे जनता क्या उम्मीद करेगी कि वो लोगों का भला करेंगे उनके लिए तो एक ही बात कही जा सकती है बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया”

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले पीएम मोदी और सीएम योगी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिसमें वे दोनों किसी मुद्दे पर चर्चा करते नजर आ रहे थे लेकिन एक तरफ जहां लोग इस तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे थे। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज में तंज कसा था, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से सपा को “उसी की भाषा” जवाब देने का सिलसिला शुरू हो गया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा था कि हम निकल पड़े हैं प्रण करके,अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है ,एक भारत नया बनाना है। 

योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट का जवाब देते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में तंज कसते हुए कहा था कि दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है। बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है। हालांकि इस ट्वीट में अखिलेश यादव ने किसी का नाम तो नहीं लिया था लेकिन इशारा बिलकुल साफ़ था। अब यूपी ने अखिलेश यादव यादव को उन्हीं की भाषा (शायरना अंदाज)  में जवाब देना शुर कर दिया है।

दरअसल यूपी बीजेपी की तरफ से अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला गया। अखिलेश ने जो ट्वीट इशारों इशारों में पीएम मोदी और सीएम योगी पर हमला बोलने के लिए था। उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यूपी बीजेपी की तरफ से कहा गया कि गद्दी छीनने के लिए सियासत में पार्टी को यूं भी हथियाना पड़ता है, पिता-चाचा जो भी हो, उसको धकियाना पड़ता है। समझ गए न किसकी बात हो रही है ? याद है न, कहीं भूले तो नहीं ? इस ट्वीट के साथ बीजेपी की तरफ एक वीडियो भी शेयर किया जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

हालांकि बीजेपी अब अखिलेश को घेरने का पूरा मूड बना चुकी है। एक और ट्वीट के जरिये बीजेपी ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया है। अगले ट्वीट में बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि “जो अखिलेश यादव अपने परिवार के सगे नहीं हुए उनसे जनता क्या उम्मीद करेगी कि वो लोगों का भला करेंगे उनके लिए तो एक ही बात कही जा सकती है बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया”

जब से अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में पीएम मोदी और अखिलेश यादव पर तंज कसा हैं, उसके बाद से ही बीजेपी अब आक्रामक रुख अख्तियार कर ली है और अखिलेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर जोरदार प्रचार कर रही है। ये तो चुनावी घमासान की शुरुआत है।