newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand News: PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नरकोटा-खांकरा रेल लाइन परियोजना की पहली टनल का हुआ ब्रेकथ्रू, कंपनी ने जताई खुशी

Uttarakhand: भारत सरकारा द्वारा जारी की गई इस रेल लाइन परियोजना की पहली टनल का आज नरकोटा-खांकरा के बीच ब्रेकथ्रू हो गया है। इसके बाद इस परियोजना में कार्य कर रही मैक्स कंपनी ने इस मौके पर खुशी जताई है।

नई दिल्ली। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक चार धाम योजना के ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन पैकेज 7A के पोर्टल 2 में एस्केप टनल का काम आज पूरा हो चुका है। ये अपने आप में उत्तराखंड व वहां आने वाले लाखों ऋद्धालुओं के लिहाज से कफी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसके पीछे की वजह ये है कि यह पहली ऐसी टनल है जिसका निर्माण बहुत ही कम समय में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां करीब 400 से अधिक कर्मचारी है जो 24 घंटे लगातार कार्य कर रहे हैं।

भारत सरकारा द्वारा जारी की गई इस रेल लाइन परियोजना की पहली टनल का आज नरकोटा-खांकरा के बीच ब्रेकथ्रू हो गया है। इसके बाद इस परियोजना में कार्य कर रही मैक्स कंपनी ने इस मौके पर खुशी जताई है। बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के 125 किमी के 7 किलोमीटर दायरे में काम कर रही मैक्स कंपनी ने आज अपना पहला ब्रेक थ्रू कर टनल को आर-पार किया है। कंपनी के द्वारा आज 1.9 किमी दायरे को ब्रेक थ्रू किया गया और इसके अलावा 7 किमी दायरे में 3.5 किमी का कार्य पूरा कर दिया गया है। इस पर कार्य कर रहे इंजीनियर्स और एक्सपर्ट ने को अब इस प्रोजेक्ट पर काम करते हुए 521 दिन पूरे हो गए हैं।

इस पर बात करते हुए आरवीएनएल के परियोजना प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ये पहला ब्रेक थ्रू रेल परियोजना के अंतर्गत आज नरकोटा-खांकरा के बीच पूर्ण हुई है। दूसरी तरफ कंपनी के 500 से अधिक इंजीनियर, एक्सपर्ट और वर्करों की मेहनत के चलते आज यह काम पूरा हुआ है टनल को अक्टूबर तक आर-पार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा मैक्स इन्फ्रा के जीएम राजेश कुमार ने बताया कि हमारी पूरी टीम ने रात-दिन एक कर बेहद ही कम समय में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया है। हमे इस बात की बहुत खुशी है कि राज्य भर में यह पहली टनल है जो कि ब्रेक थ्रू हुई है।