newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Malviya: ‘द वायर’ के संपादकों के घर पर दिल्ली पुलिस का छापा, अमित मालवीय की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

Amit Malviya: बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों ही संपादकों के घरों से बरामद की गई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच करके सबूत जुटाएगी। हालांकि, अभी तक ना ही किसी को गिरफ्तार किया गया है और ना ही हिरासत में लिया गया है। ध्यान रहे कि पुलिस ने द वायर के खिलाफ उपरोक्त कार्रवाई अमित मालवीय की शिकायत के बाद किया है।

नई दिल्ली। बीजेपी आईटी प्रभारी अमित मालवीय की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने ‘द वायर’ के दो संपादकों सिद्धार्थ वरदराजन और एमके वेणु के खिलाफ शिकंजा कसा है। दिल्ली पुलिस ने दोनों ही संपादकों के घरों की तलाशी ली है। वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों ही संपादकों के घरों से बरामद की गई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच करके सबूत जुटाएगी। हालांकि, अभी तक ना ही किसी को गिरफ्तार किया गया है और ना ही हिरासत में लिया गया है। ध्यान रहे कि पुलिस ने द वायर के खिलाफ उपरोक्त कार्रवाई अमित मालवीय की शिकायत के बाद की है।

गौरतलब है कि बीते दिनों अमित मालवीय ने द वायर पर खुद की प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि उक्त मीडिया कंपनी ने उनकी छवि को विधिवत रूप से खराब करने के लिए बाकायदा दस्तावेज भी तैयार किए थे। जिसकी जानकारी लगते ही मालवीय ने द वायर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया था।

उन्होंने खुद ट्वीट कर कहा था कि वे द वायर के खिलाफ क्रिमिनल और सिविल कार्यवाही शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि जिस तरह से द वायर ने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है, उसे ध्यान में रखते हुए मीडिया संगठन को उन्हें बाकायदा जुर्माना देना होगा।