newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: कांग्रेस नेता की लापरवाही से मचा हड़कंप, कोरोना संक्रमित होने के बावजूद बिना मास्क लोगों को किया संबोधित

लिहाजा इस आमत्रंण को स्वीकार करते हुए भारी संख्या में तो नहीं, लेकिन अच्छी-खासी संख्या में जरूर कांग्रेसी नेता मुख्यालय में मौजूद थे और वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री बृजकिशोर शर्मा नेताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्हें बता रहे थे कि कैसे आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बीजेपी से लोहा लेते हुए अपना विजयी पताका फहराना होगा।

नई दिल्ली। ज़रा सोचिए कि आपकी जेब में टाइम बम रखा हो और आप इस बात से बेखबर हों। लिहाजा, आप बेफिक्र होकर लोगों से मुखातिब हो रहे हैं। अपनी तमाम गतिविधियों को अंजाम दे रहे हो और एकाएक आपकी जेब में रखा बम अपने नियत समय में विस्फोट हो जाए, तो जरा सोचिए कि वो आपके साथ-साथ कितने ही लोगों को अपनी जद में ले जाएगा। कुछ ऐसा ही कांग्रेस मुख्यालय में विगत 30 नवंबर को हुआ। जी हां…इस दिन मुख्यालय में आगामी चुनाव और 12 दिसबंर को होने जा रही रैली को ध्यान में रखते हुए सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया था। लिहाजा इस आमत्रंण को स्वीकार करते हुए भारी संख्या में तो नहीं, लेकिन अच्छी-खासी संख्या में जरूर कांग्रेसी नेता मुख्यालय में मौजूद थे और वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री बृजकिशोर शर्मा नेताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्हें बता रहे थे कि कैसे आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बीजेपी से लोहा लेते हुए अपना विजयी पताका फहराना होगा। वहीं, तकरीबन-तकरीबन सभी सूबों में साफ होते सूपड़े से कांग्रेस की स्थिति से चिंतित नेता भी उन्हें बड़े ही चाब से सुन रहे थे।

Congress

लिहाजा यह सुनने के बाद जब सभी एक-दूसरे से मुखातिब होने के बाद अपने घरों की ओर रवाना हो गए, तो चिकित्सकीय परिक्षण के बाद खबर आई कि बृजकिशोर शर्मा कोरोना से संक्रमित थे। वहीं, जैसे यह खबर कार्यक्रम में शिरकत करने वाले नेताओं को लगी तो उनके तो होश ही फाख्ता हो गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या किया जाए। कांग्रेस मुख्यालय में हड़कंप मच चुका था। वहीं, जिस स्थिति में बृजकिशोर भाषण दे रहे थे, उसे लेकर अब चिंता प्रकट की जा रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मास्क भी नहीं लगा रहा था। बता दें कि इस कार्यक्रम में रैली के लिए तैयारी के सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ सरकार के 10 से ज्यादा मंत्री भी मौजूद थे। बैठक में मौजूद ज्यादातर नेता बिना मास्क थे।

Brij Kishor

लिहाजा खुद के कोरोना से सक्रमित होने के बाद उन्होंने अपना फर्ज निभाते हुए सभी को इत्तला कर दिया कि वे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, लिहाजा कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। खैर, नेताजी ने तो अपना फर्ज अदा कर दिया, लेकिन  कार्यक्रम में शिरकत करने वाले नेताओं के बीच हड़कंप मच चुका है।  उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए। बताया जा रहा है कि जिस वक्त वे भाषण दे रहे थे, उस समय उन्होंने मास्क भी नहीं लगा रखा था।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों जिस तरह कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन अपना कहर बरपाने पर अमादा हो चुका है, उसे देखते कार्यक्रम में शिरकत करने वाले  नेताओं की चिंता लाजिमी है। फिलहाल बृजकिशोर ने एहतियात  बरतते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है, लेकिन चिंता इसको लेकर बनी हुई है कि कांग्रेसी नेता कोरोना के प्रकोप के बावजूद भी रैली का प्लान कर रहे हैं। अब ऐसे में जिस तरह की यह लापरवाही बरती गई है, उसे लेकर कोरोना के केस बढ़ना तय माना जा रहा है। अब ऐसे में आगे चलकर यह पूरा मामला क्या रूख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।