newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Assembly Election: चन्नी, कैप्टन, भगवंत और सिद्धू की किस्मत का फैसला आज, पंजाब में ये है पार्टियों का हाल

पंजाब में आज 171 सीटों पर वोटिंग है। इस वोटिंग के जरिए 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आम जनता करेगी। चुनाव में सबसे ज्यादा लुधियाना की 14 सीटों पर 175 प्रत्याशी हैं। इनके अलावा अमृतसर की 11 सीटों पर 117 और पटियाला की 8 सीटों पर 103 उम्मीदवार मैदान में हैं।

चंडीगढ़। पंजाब में आज 171 सीटों पर वोटिंग है। इस वोटिंग के जरिए 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आम जनता करेगी। चुनाव में सबसे ज्यादा लुधियाना की 14 सीटों पर 175 प्रत्याशी हैं। इनके अलावा अमृतसर की 11 सीटों पर 117 और पटियाला की 8 सीटों पर 103 उम्मीदवार मैदान में हैं। सीएम चरणजीत चन्नी समेत कई बड़े नेताओं की किस्मत भी आज ईवीएम में कैद होगी। चन्नी दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अलावा अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू के सामने अकाली उम्मीदवार और ड्रग्स केस में घिरे बिक्रम सिंह मजीठिया हैं। पूर्व सीएम और कद्दावर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने गढ़ पटियाला से पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने अकालियों से पिछले साल नाता तोड़ लिया था। इस बार कैप्टन की पार्टी के साथ बीजेपी ने सुखदेव सिंह ढींढसा के अकाली गुट के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं, आम आदमी पार्टी से सीएम फेस भगवंत मान भी मैदान में हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव में 315 प्रत्याशी आपराधिक मामलों के आरोपी हैं। इनमें से 218 पर गंभीर अपराध के केस हैं। ऐसे नेताओं में सबसे ज्यादा 65 को अकाली दल ने टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी AAP ने भी आपराधिक छवि वाले 58 उम्मीदवार उतारे हैं। आपराधिक छवि वाले सभी उम्मीदवारों की जानकारी उनके हलफनामे से मिली है। अकाली दल ने कुल 97 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें से 65 पर केस हैं। आप के 117 में से 58, बीजेपी के 71 में से 27, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के 14 में से 4, बीएसपी के 20 में से 3, कांग्रेस के 16 और कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस के 27 में से 3 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं।

इस बार चुनाव आयोग ने तारीखों के एलान के दिन ही कह दिया था कि सभी पार्टियों को अपने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों की जानकारी मीडिया के जरिए देनी होगी। अपनी वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी देने के अलावा चुनाव आयोग ने सभी दलों को निर्देश दिए थे कि वे अपने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों के बारे में अखबारों में तीन बार विज्ञापन छपवाकर भी आम जनता को जानकारी दें।