newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jharkhand Cash Scandal: कैशकांड में कांग्रेसी विधायकों पर पुलिस का एक्शन, तीनों को किया गिरफ्तार

Jharkhand Cash Scandal: ये गिरफ्तारियां जो कि गई है वो Prevention of corruption act के तहत की गई है। जिसके अब इन लोगों को साबित करना पडे़गा कि ये पैसे कहा से आए और कहा लेकर जा रहे थे। वहीं गिरफ्तारी के बाद ये साफ हो गया है कि इन विधायकों के पास पैसे का कोई हिसाब-किताब नहीं था।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बंगाल पुलिस ने कांग्रेस के जिन तीन विधायकों को कैश के साथ पकड़ा था। उन तीनों विधायकों, ड्राइवर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि कोलकाता में कांग्रेस के विधायकों की कार से 50 लाख रुपये कैश बरामद हुआ था। अब खबर है कि कोलकाता पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज करते हुए कांग्रेस के तीनोंं विधायक, ड्राइवर और एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग कैश को लेकर कोई जानकारी नहीं दे पा रहे है। तीन विधायकों से अलग-अलग विभाग यानी सीआईडी, आईटी और पुलिस के अधिकारियों ने देर रात तक पूछताछ की और मेडिकल टेस्ट भी करवाया। लेकिन सटीक जवाब नहीं देने के कारण अब तीन विधायको और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

ये गिरफ्तारियां जो कि गई है वो Prevention of corruption act के तहत की गई है। जिसके अब इन लोगों को साबित करना पडे़गा कि ये पैसे कहा से आए और कहा लेकर जा रहे थे। वहीं गिरफ्तारी के बाद ये साफ हो गया है कि इन विधायकों के पास पैसे का कोई हिसाब-किताब नहीं था। जानकारी के लिए बता दें कि आज ही सुबह कांग्रेस ने तीनों विधायकों को निलंबित किया था। रविवार को झारखंड कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस वार्ता करके दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के तीन विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। अविनाश पांडे ने ये बताया कि मामले में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसने खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पुलिस ने जिन तीन विधायकों को गिरफ्तार किया है। उनमें जामताड़ा से इरफान अंसारी (Irfan Ansari), रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप (Rajesh Kachhap) और कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी है। इन तीनों विधायकों की कार से बंगाल के हावड़ा में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी।