newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BRS MP Kotha Prabhakar Reddy was attacked: तेलंगाना से बड़ी खबर, चुनाव प्रचार कर रहे BRS सांसद पर चाकू से हमला, करवाया गया अस्पताल में भर्ती

BRS MP Kotha Prabhakar Reddy was attacked: तेलंगाना से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सिद्दीपेट जिले के दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। जिसके उन्हें लहुलूहान अवस्था में ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

नई दिल्ली। तेलंगाना से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सिद्दीपेट जिले के दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। जिसके बाद उन्हें लहुलूहान अवस्था में ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, हमलावर को बीआरएस कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही पकड़ लिया जिसके बाद उसे खूब पीटा गया। बता दें कि बीआरएस सांसद विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार हैं।

कहां की है घटना

यह घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव की है। यहां कोथा प्रभाकर रेड्डी चुनाव प्रचार करने आए हुए थे। इसी दौरान उन पर यह जानलेवा हमला हो गया। कोथा प्रभाकर रेड्डी दुबब्का से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, इस हमले में कहीं से साजिश की बू भी नजर आ रही है। बहरहाल, अभी इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा। उधर, पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच का सिलसिला तेज कर दिया है।

कौन हैं कोथा प्रभाकर रेड्डी 

बता दें कि कोथा प्रभाकर रेड्डी तेलंगाना की मेडक सीट से सांसद हैं। इस बार पार्टी ने इन्हें दुबब्का सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। लिहाजा प्रभाकर पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार में जुटे हैं, लेकिन आज उन पर यकायक चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से वार कर दिया गया। इसके बाद उनके समर्थकों ने उन्हें फौरन पकड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, हमलावर को भी मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल, पुलिस उससे अभी पूछताछ कर रही है।