newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramesh Bidhuri Comment on Danish Ali: ‘आपकी हमदर्दी के लिए शुक्रिया, लेकिन..’, BSP नेता ने राहुल गांधी की दानिश संग हुई मुलाकात पर उठाए सवाल, जताया इस बात का शक

Rahul Gandhi : बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा जयराम रमेश ने भी पुलिस दानिश के विवादित बयान को शर्मनाक बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। सनद रहे कि बीते दिनों लोकसभा में चंद्रयान की सफलता पर चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर उनके धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।

नई दिल्ली। बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली पर लोकसभा में विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद राजनीति गरम हो चुकी है, लेकिन बीएसपी खेमे के ही सांसद मलूक नागर ने इस पूरे मसले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंशा पर सवाल उठा दिए हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की हमदर्दी के लिए शुक्रिया, लेकिन कहीं ऐसा ना हो कि वो इस बार भी मध्य प्रदेश और राजस्थान की भांति हमारे विधायकों पर सेंधमारी करना शुरू कर दे। बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी दानिश अली के आवास पहुंचे थे और उनके साथ फोटो साझा कर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की थी। राहुल ने दानिश अली का समर्थन कर रमेश बिधूड़ी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन बीएसपी सांसद मलूक नागर को राहुल का मिलना रास नहीं आया।  अब उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि राहुल गांधी हमारी पार्टी के नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहन मायावती ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, हम इस स्थिति में हैं कि अपनी पार्टी के नेताओं का बचाव खुद कर सकें। बहरहाल, अब मलूक नागर के इस बयान पर कांग्रेस खेमे की ओर से क्या प्रतिक्रया सामने आती है? इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा जयराम रमेश ने भी दानिश के विवादित बयान को शर्मनाक बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। सनद रहे कि बीते दिनों लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर उनके धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। हालांकि, बाद में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सांसद के इस करतूत को लेकर माफी भी मांगी थी।

उधऱ, बीजेपी ने पूरे मामले पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बिधूड़ी को नोटिस जारी कर 15 दिनों के दरम्यान जवाब तलब किया है। उधर, लोकसभा स्पीकर ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर बिधूड़ी ने दोबारा ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति की, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, लेकिन विपक्ष की ओर से बिधूड़ी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।