newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BSP Will Contest Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी बीएसपी, जानिए कब जारी होगी पार्टी की पहली लिस्ट

BSP Will Contest Delhi Assembly Election : ऐसा पहली बार नहीं है जब मायावती ने दिल्ली चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। 2020 के चुनाव में भी बीएसपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, हालांकि एक भी सीट पर पार्टी के किसी उम्मीदवार का खाता नहीं खुला था। उससे पहले भी दो चुनावों में पार्टी एक भी सीट पर नहीं जीती थी।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी सुप्रीमो मायावती संभवत: जनवरी के मध्य में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि बीएसपी 5 जनवरी से दिल्ली में अपने चुनावी अभियान का बिगुल फूंकने जा रही है। दिल्ली के कोंडली में बीएसपी की रैली होने जा रही है इस रैली को मायावती के भतीजे आकाश आनंद संबोधित करेंगे। साथ ही बीएसपी ने डोर टू डोर कैंपेन के लिए भी रणनीति बनाई है। दिल्ली के दलित और पिछड़े वर्ग के वोटरों पर पार्टी की नजर है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब मायावती ने दिल्ली चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। 2020 के चुनाव में भी बीएसपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, हालांकि एक भी सीट पर पार्टी के किसी उम्मीदवार का खाता नहीं खुला था। उससे पहले भी दो चुनावों में पार्टी एक भी सीट पर नहीं जीती थी। 2008 में बीएसपी के हिस्से दो सीटें आई थीं उसके बाद से हर चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। अब इस बार फिर से मायावती ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इस बार मायावती खास रणनीति के तहत पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर्स को जिम्मेदारी सौंपी है।

दिल्ली के चुनावी कैंपेन में आकाश आनंद भी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में वैसे तो अरविंद केजरीवाल की सत्तासीन आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। अरविंद केजरीवाल सभी 70 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं। कांग्रेस भी 47 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वहीं अजित पवार ने भी 11 सीटों पर अपनी पार्टी एनसीपी के उम्मीवार घोषित कर दिए हैं।