newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: बुंदेलखंड को कर कंगाल चंद लुटेरे होते रहे मालामाल : सीएम योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को आजादी 1947 में मिल गई, लेकिन भगवान श्रीराम की तपोस्थली बुंदेलखंड के हिस्से में पलायन, बेरोजगारी, सूखा आया और धर्मस्थलों, वन्य एवं प्राकृतिक संपदा पर डकैतों, माफियाओं का कब्जा रहा। सत्तर के दशक में बनी योजनाएं आज तक पूरी नहीं की गईं।

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को आजादी 1947 में मिल गई, लेकिन भगवान श्रीराम की तपोस्थली बुंदेलखंड के हिस्से में पलायन, बेरोजगारी, सूखा आया और धर्मस्थलों, वन्य एवं प्राकृतिक संपदा पर डकैतों, माफियाओं का कब्जा रहा। सत्तर के दशक में बनी योजनाएं आज तक पूरी नहीं की गईं। मुख्यमंत्री ने कहा, “नेताओं के घर बने, उनके बच्चे विदेश पढ़ने गए, लेकिन बुंदेलखंड की गरीबी नहीं गई थी। बुंदेलखंड के विकास का पैसा चंद लोगों की जेब में जाता रहा। चंद लुटेरे बुंदेलखंड को कंगाल कर खुद मालामाल होते रहे। भाजपा सरकार में अब ऐसा नहीं हो सकता। यदि किसी ने ऐसा किया तो उसकी वही दुर्गति होगी जैसी डकैतों और माफियाओं हुई।”

CM yogi adityanath

योगी बुधवार को धर्मनगरी चित्रकूट में रसिन बांध परियोजना एवं चिल्लीमल पंप नहर परियोजना का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से 5000 हेक्टेयर भूमि को जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। दोनों परियोजनाएं यहां की धरती से सोना उगलवाने का कार्य करेंगी। अब यहां के किसान दो से तीन फसल भी ले सकेंगे। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि आप ड्रिप इरिगेशन से जुड़िए, ताकि आपकी 5000 हेक्टेयर फसल 15000 हेक्टेयर में बदल जाए।


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड का समग्र विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यहां विकास के साथ ही बेरोजगारी दूर होगी। बड़े उद्योग धंधों की स्थापना की जाएगी। हर घर को नल से जल उपलब्ध होगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के माध्यम से रोड की शानदार कनेक्टिविटी मिलेगी तो जल्द ही हम यहां से हवाईसेवा भी शुरू करने जा रहे हैं। अब यहां की प्राकृतिक संसाधनों का माफिया दोहन नहीं करने पाएंगे। यहां का पैसा यहीं के विकास पर खर्च होगा।

उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों को गुमराह करने के पीछे वही लोग शामिल हैं जो मोदी सरकार की लोकप्रियता से घबराकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पूछते हैं कि मोदी-योगी ने किसानों के लिए क्या किया, उन्हें इस बात का भी जवाब देना चाहिए की सत्तर के दशक से लंबित परियोजनाएं क्यों नहीं पूरी हुईं। किसानों को और जनता को गुमराह करने वालों से दो टूक पूछने की जरूरत है कि जब उन्हें सत्ता का अवसर दिया गया तो उन्होंने क्या किया?

Bundelkhand Expressway Yogi Adityanath

योगी ने कहा कि ऐसे लोग विकास कार्यो के लिए पैसा ही नहीं देते थे। पैसा दिया भी तो परिवार के लोगों को ठेका देकर उसका बंदरबांट कर लेते थे। उन्होंने कहा, “2014 में मोदी जी पीएम बने तो उन्होंने उस समय की राज्य सरकार से कहा कि विकास के लिए पैसा ले जाओ, मगर तबकी सरकार पैसा लेने ही नहीं गई।”

उन्होंने कहा कि भोलेभाले अन्नदाता के कंधे पर बंदूक रखकर भारत के विकास को अवरुद्ध करने वालों को करारा जवाब देने की जरूरत है।

योगी ने कहा कि किसानों को बरगलाया जाता है कि कॉन्ट्रैक्ट खेती से जमीन बंधक बना ली जाएगी। यह कोरी कल्पना है। उन्होंने कहा, “वैद्यनाथ समूह ने हर्बल प्रोजेक्ट में यहीं के किसानों से माल खरीदने का कार्य किया। किसी की जमीन कब्जा नहीं की, बल्कि लोगों को मुनाफा दिया।

CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट की धरती ऋषि-मुनियों के तप से लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाली रही है। यह वह धरती है, जिसने वनवास काल में प्रभु श्रीराम को शरण दिया। देश के आजाद होने के 70 दशक बाद भी किया धरती प्यासी रहे, यह कैसे हो सकता है।

मुख्यमंत्री योगी ने भगवान श्रीराम की तप व साधनास्थली, अध्यात्म और वीरों की भूमि चित्रकूट को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से बुंदेलखंड की धरती स्वर्गतुल्य हो गई है।

उन्होंने कहा, “त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा था, जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी। आज इसके दर्शन करने हों तो बुंदेलखंड इसका साक्षात उदाहरण है। हमारी सरकार बुंदेलखंड को भगवान श्रीराम के भाव के अनुरूप स्वर्ग जैसा बनाने का कार्य कर रही है। चार वर्षो में चित्रकूट में धार्मिक पर्यटन के विकास का कार्य किसी से छुपा नहीं है। पूरे बुंदेलखंड में सर्वत्र कुछ ना कुछ परिवर्तन दिखाई दे रहा है।”

CM Yogi Adityanath

योगी ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना की खूबियां गिनाते हुए कहा कि यह योजना विकास का मॉडल ही नहीं, बल्कि रोजगार सृजन का माध्यम भी बनेगी।

मुख्यमंत्री ने चित्रकूट में कोल जाति के लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वनटांगिया और थारू लोगों को मकान की सुविधा दी गई है, उसी प्रकार की सुविधा यहां के कोल जाति के लोगों को भी दी जाएगी।