newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Accident: राजस्थान के कोटा में चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत

राजस्थान के कोटा में चंबल नदी में गिरने से एक कार में सवार 9 लोगों की मौत हो गई। ये लोग एक शादी में जा रहे थे। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है। मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार से जा रही थी।

कोटा। राजस्थान के कोटा में चंबल नदी में गिरने से एक कार में सवार दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। ये लोग शादी में मध्यप्रदेश के उज्जैन जा रहे थे। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है। मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान नियंत्रण खोने की वजह से वो नदी में जा गिरी। तेज बहाव की वजह से कार में पानी घुस गया। कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल सके और पानी में डूबने से उनकी मौत होने की आशंका है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कार के अंदर अविनाश नाम का दूल्हा भी बैठा था। यह कार उज्जैन जा रही थी। जिसमें कुछ लोग चौथ का बरवाड़ा और कुछ लोग जयपुर के शामिल थे। हालांकि पुलिस मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। वहीं, हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। जिस किसी ने भी इस हादसे के बारे में सुना वह तुरंत ही कार सवार लोगों की मदद के लिए दौड़ पड़ा। पता चला है कि एक व्यक्ति मछली पकड़ने नदी पर गया था। उसे ही कार नदी में गिरी हुई दिखी।

हादसे की जानकारी शहर में आग की तरह फैल गई, तो वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख संवेदना प्रकट की है। इसके साथ ही कोटा दौरे पर मौजूद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी अपने दुख संवेदना प्रकट कर प्रशासन को हादसे में त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं। दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा बैठे मृतकों के आश्रितों ने मॉर्चरी के बाहर सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की। परिजनों का कहना है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वे गरीब परिवार के हैं और उनके अंतिम संस्कार में भी काफी परेशानी आएगी। ऐसे में मॉर्चरी पर पहुंचे जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा, आईजी रविदत्त गौड़ से परिजनों ने मुआवजे की मांग की।