newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: मूसेवाला की हत्या को लेकर भगवंत मान पर कार्टून वायरल, खूब हो रही पंजाब सरकार की किरकिरी

Punjab :इस दौरान उन्होंने पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल का भी जिक्र कर किया था। जाहिर है कि दिल्ली सरकार के बैजल संग कई विवाद प्रकाश में आए थे। अब इन्हीं सब प्रसंगों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक कार्टून काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। इस कार्टून में पंजाब के सीएम भगवंत मान को दिखाया गया है।

नई दिल्ली। हर किसी की अपनी एक फितरत होती है। कुछ आपकी भी होगी तो कुछ हमारी भी है। लेकिन, अगर हम गलत नहीं तो कुछ फितरत हमें इरिटेट करने लग जातीं हैं। इसी कड़ी में दिल्ली से लेकर पंजाब तक अपना सियासी किला दुरूस्त कर चुकी आम आदमी पार्टी की भी एक ऐसी ही फितरत है, जो मौजूदा वक्त में लोगों को खूब इरिटेट कर रही है। और वो फितरत है, आरोप लगाने की, जिसे अंग्रेजी में ब्लेम करना कहते हैं। पता ही होगा आपको कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज केजरीवाल सरकार किस तरह अपनी विफलता का ठीकरा केंद्र पर फोड़ने हेतु उप-राज्यपाल पर तोहमतों की बारिश कर दिया करते हैं। ऐसे कितने मसले रहे हैं, जिसकी विफलता छुपाने हेतु दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने उप-राज्यपाल को निशाने पर लिया है। कई मर्तबा तो दोनों ही पक्षों के बीच गरमागरम बहस भी देखने को मिल चुकी है। बीते दिनों जब दिल्ली के उप-राज्यपाल का पद ग्रहण करने वाले विनय कुमार सक्सेना ने भी उम्मीद जताई थी कि कार्य के दौरान दिल्ली सरकार के साथ किसी भी प्रकार का विवाद देखने को नहीं मिलेगा।

इस दौरान उन्होंने पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल का भी जिक्र कर किया था। जाहिर है कि दिल्ली सरकार के बैजल संग कई विवाद प्रकाश में आए थे। अब इन्हीं सब प्रसंगों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक कार्टून काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। इस कार्टून में पंजाब के सीएम भगवंत मान को दिखाया गया है। लेकिन, उनके साथ जिस तरह के संवादों का जिक्र किया गया है, वो वर्तमान में सोशल मीडिया आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।  बता दें कि इस कार्टून में पंजाब के कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम भगवंत मान को निशाने पर लिया गया है।


इस कार्टून में जहां एक तरफ पंजाब की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था के बारे में दिखाया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ सीएम भगवंत मान की तस्वीर के बगल में लगे संवादों में लिखा हुआ है कि, ‘उपराज्यपाल पर इसका आरोप लगाओ, हम पर नहीं। इसके बाद दूसरी जगह लिखा हुआ है कि माफ कीजिएगा, मैं भूल चुका हूं। बता दें कि अभी यह कार्टून खासा सुर्खियों में है। विशेषकर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, हम आपको कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं के बारे में दिखाते हैं।

tweet

ध्यान रहे कि हाल ही में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की कुछ संदिग्ध लोगों ने  गोली मारकर हत्या कर दी है। गौर करने वाली बात है कि हत्या की वारदात को पंजाब सरकार द्वारा मूसेवाला से सुरक्षा वापस लेने के बाद अंजाम दिया गया है। जिसे लेकर भगवंत सरकार को निशाने पर लिया जा रहा है। बीजेपी समेत कांग्रेस उपरोक्त प्रकरण को लेकर आप सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं। वहीं पंजाब सरकार का कहना है कि इस पूरे मसले की राजनीति करने  से बचना चाहिए और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त  करनी चाहिए। वहीं, राज्यसभा सांसद व आप नेता संजय ने तो यहां तक कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि इसे लेकर मसले को लेकर प्रदेश सरकार जांच के आदेश देगी और आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि जो नजीर बनेगी। बहरहाल, आगे चलकर इस पूरे मसले को लेकर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम