newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: बिहार में जहरीली शराब से फिर बनी मौत की वजह, अब तक 12 से ज्यादा की मौत

Bihar: ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है जहां 24 घंटे के अंदर 12 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। जहरीली शराब से जान गवाने वाले 6 लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जा चुके हैं। वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

नई दिल्ली। क्या बिहार में शराबबंदी केवल नाम मात्र के लिए है?…ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है जहां 24 घंटे के अंदर 12 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। जहरीली शराब से जान गवाने वाले 6 लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जा चुके हैं। वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

Bihar.

पुलिस ने साधी हुई है मामले पर चुप्पी

एक ओर जहां घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तो वहीं, पुलिस प्रशासन मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस इस मामले पर किसी भी तरह का बयान देने से बच रही है। पुलिस कप्तान संतोष कुमार का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद ही वो कुछ कह पाएंगे।

Bihar..

शव रखकर स्टेट हाईवे पर विरोध प्रदर्शन

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे 90 पर90 पर शव रखकर जाम भी किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की।

Bihar...

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात सभी ने साथ में मिलकर शराब पी थी। अगले दिन मंगलवार को सभी की हालत जब खराब हुई तो उन्हें इलाज के लिए मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से इलाज के लिए छपरा रेफर किए जाने के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी।