newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: कभी पीली साड़ी पहनकर लोगों को कायल करने वालीं रीना द्विवेदी ने बदला गेटअप, उनका नया अवतार देख लोग हुए मंत्रमुग्ध

UP Election 2022: बुधवार को लखनऊ में मतदान होना है और रीना की ड्यूटी मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में लगी है, लेकिन इस बार उनका गेटअप बदला-बदला नजर आ रहा है। 2019 पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी की फोटो सोशल मीडिया पर तूफान की तरह वायरल हो गई थी

नई दिल्ली। हम अक्सर राजनीति अखाड़े में उतरे दिग्गजों, नेताओं, कार्यकर्ताओं की चर्चा करते हैं, लेकिन आज हम रीना द्विवेदी की चर्चा करने जा रहे हैं, जो यूपी में 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान लखनऊ में मतदान की ड्यूटी में सुर्खियों में आईं थीं। उन्होंने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के मतदान कराने की पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को लखनऊ में मतदान होना है और रीना की ड्यूटी मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में लगी है, लेकिन इस बार उनका गेटअप बदला-बदला नजर आ रहा है। 2019 पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी की फोटो सोशल मीडिया पर तूफान की तरह वायरल हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ‘पीली साड़ी वाली महिला अफसर’ का खिताब दे डाला था, तब से यही पीली साड़ी उनकी पहचान बन गई है। पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी एक बार फिर मतदान कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार उनका गेटअप बदला है, इस बार वो ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में नजर दिखाईं दीं।

YELLOW SARI 1

बता दें, रीना लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हैं और इस बार उनकी ड्यूटी मोहनलालगंज अमेठी में लगी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस बार भी हमारा मकसद ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने का होगा। गेटअप बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि ‘मैं तो फैशन को फालो करती हूं, मुझे तो हर समय अपडेट रहना भी पसंद है, यही वजह है कि मेरा गेटअप भी चेंज है।’

YELLOW SARI 2

रीना द्विवेदी का मानना है कि मतदाताओं को जागरुक करने के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी मिलती है, उसे वो अच्छी तरह से निभाएं हमेशा यही उनकी प्राथमिकता रहती है। रीना देवरिया की रहनेवाली हैं और उन्हें बचपन से ही खुद को फिट रखने का शौक रहा है। रीना फोटो सेशन और पहनावे को लेकर काफी सजग रहती हैं। रीना की शादी पीडब्यूडी (PWD) विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी। हालांकि परिवार की चुनौतियां भी उनके सामने रहीं। रीना के पति का साल 2013 में एक बीमारी के चलते निधन हो गया था। रीना का एक बेटा भी है।

YELLOW SARI3

हर चुनौती का मुकाबला मजबूती से करने वाली रीना अपनी ड्यूटी बड़े शिद्दत से करती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी ड्यूटी ‘नगराम’ में लगी थी, जबकि 2017 में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में उनकी तैनाती हुई थी और अब एक बार फिर मतदान के इस महासंग्राम में वो अपनी भूमिका निभा शिद्दत से निभाने को तैयार हैं। रीना का कहना है कि ‘चुनाव में ड्यूटी निभाने के साथ उन्हें वोट डालना भी अच्छा लगता है।’ रीना ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की है।