newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET UG Paper Leak Case: नीट यूजी पेपर लीक मामले में और तेज हुआ सीबीआई का एक्शन, मास्टरमाइंड के अलावा 2 और एमबीबीएस छात्र जांच एजेंसी के हत्थे चढ़े

NEET UG Paper Leak Case: नीट यूजी पेपर लीक मामले में बिहार और गुजरात मिलाकर अब तक 24 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पटना एम्स और रांची रिम्स के एमबीबीएस छात्र और छात्रा को सीबीआई ने जांच शुरू करने के बाद से गिरफ्तार किया था। अब 2 और एमबीबीएस छात्र गिरफ्तार हुए हैं।

नई दिल्ली। नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई तेजी से एक्शन ले रही है। सीबीआई ने अब नीट यूजी पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड और एमबीबीएस के 2 छात्रों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई नीट यूजी का पेपर बक्से से निकालने वाले इंजीनियर पंकज कुमार और एक छात्रा समेत 5 छात्रों को सॉल्वर होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ताजा गिरफ्तारियों के साथ ही सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब तक 6 एमबीबीएस छात्रों को पकड़ा है। सीबीआई के हत्थे चढ़े नीट यूजी पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड का नाम शशि कुमार पासवान है। उसने जमशेदपुर के एनआईटी से बीटेक की डिग्री ली है।

cbi

सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में जिन दो एमबीबीएस छात्रों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम दीपेंद्र कुमार शर्मा और कुमार मंगलम बिश्नोई हैं। दोनों ही भरतपुर मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं। सीबीआई के मुताबिक तकनीकी निगरानी से पता चला है कि नीट यूजी परीक्षा के दिन बिश्नोई और दीपेंद्र हजारीबाग में मौजूद थे। पंकज कुमार ने नीट यूजी का जो पेपर बक्से से चुराया था, उसे सॉल्व करने के लिए कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार शर्मा को बुलाया गया था। इस मामले में गिरफ्तार पंकज कुमार उर्फ आदित्य भी जमशेदपुर के एनआईटी से इंजीनियर की पढ़ाई कर चुका है। नीट यूजी मामले में एक और मुख्य आरोपी रॉकी को भी बीते दिनों सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

नीट यूजी पेपर लीक मामले में बिहार और गुजरात मिलाकर अब तक 24 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पटना एम्स और रांची रिम्स के एमबीबीएस छात्र और छात्रा को सीबीआई ने जांच शुरू करने के बाद से गिरफ्तार किया है। इन सभी से जांच एजेंसी ने गहन पूछताछ की है। आने वाले वक्त में जांच एजेंसी और भी कई लोगों को गिरफ्तार कर सकती है। फिलहाल सीबीआई एक और मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की तलाश तेजी से कर रही है। उस पर कई इम्तिहान के पेपर लीक कराने का भी आरोप है।