newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBI Raids In West Bengal: ममता बनर्जी के 2 करीबियों के यहां सीबीआई पहुंची, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और पूर्व मंत्री मदन मित्रा पर इस घोटाले में एक्शन

फिरहाद हकीम और मदन मित्रा दोनों ही टीएमसी के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। सीएम ममता बनर्जी से इनकी काफी करीबी बताई जाती है। फिरहाद हकीम को ममता बनर्जी के साथ उनके कार्यक्रमों में देखा जाता रहा है। अब नगर निकाय भर्ती घोटाले में सीबीआई इनके घर पहुंची है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज जांच एजेंसी सीबीआई एक्शन में है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के घर पर सीबीआई की टीम जांच के लिए पहुंची है। वहीं, पूर्व मंत्री और सीएम ममता बनर्जी के दूसरे करीबी टीएमसी विधायक मदन मित्रा के घर पर सीबीआई की दूसरी टीम के पहुंचने की खबर है। सीबीआई की ये टीमें नगर निकाय भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में फिरहाद हकीम और मदन मित्रा के घर पहुंची हैं। सीबीआई को नगर निकाय भर्ती घोटाले की जांच का काम कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया था।

फिरहाद हकीम और मदन मित्रा दोनों ही टीएमसी के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। सीएम ममता बनर्जी से इनकी काफी करीबी बताई जाती है। फिरहाद हकीम को ममता बनर्जी के साथ उनके कार्यक्रमों में देखा जाता रहा है। सीबीआई के अलावा ईडी भी पश्चिम बंगाल में नगर निकाय भर्ती घोटाले की जांच का काम देख रही है। ईडी भी इस मामले में एक्शन में है। बीते दिनों भी ईडी ने नगर निकाय भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में ममता बनर्जी सरकार के एक मंत्री के घर पर छापा मारा था। नगर निकाय भर्ती घोटाले का खुलासा शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के दौरान हुआ था।

partha chaterjee and arpita mukherjee
शिक्षक भर्ती घोटाले में पहले ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी और एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी गिरफ्तार हो चुके हैं।

शिक्षक भर्ती घोटाले में अब तक ममता बनर्जी के करीबी और मंत्री रहे पार्थ चटर्जी को जांच एजेंसियों ने जेल भेजा है। पार्थ चटर्जी की करीबी एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी को भी जेल भेजा गया था। अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से करेंसी नोट का पहाड़ और काफी मात्रा में ज्वेलरी बरामद की गई थी। पार्थ और अर्पिता अब भी जेल में हैं। सीबीआई अब फिरहाद हकीम और मदन मित्रा के घर पहुंची है, तो इससे जुड़ी हर हलचल पर हमारी नजर है। आपको हम इस मामले के लगातार अपडेट देते रहेंगे। आप न्यूजरूम पोस्ट से जुड़े रहिए।