newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBI Summons to Kejriwal: CBI ने भेजा CM केजरीवाल को बुलावा, तो छलका नीतीश कुमार का दर्द, जताई हमदर्दी

सीबीआई के ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है, तो इस बात की संभावना है कि आगामी दिनों में ईडी भी केजरीवाल पर शिकंसा कस सकती है। उधर, माना जा रहा है कि केजरीवाल को रविवार को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। वहीं, आज दोपहर 12 बजे केजरीवाल ने इस मामले में प्रेसवार्ता की थी ,जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग का मुद्दा उठाया था।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम व आप नेता मनीष सिसोदिया के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गाज गिरी है। उन्हें सीबीआई ने रविवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए तलब किया है। वहीं सीबीआई के समन के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। हालांकि, ईडी अब तक इस मामले में दो पूरक आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है, लेकिन किसी में भी केजरीवाल का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन ईडी का दावा है कि मामले से जुड़े गवाहों ने केजरीवाल का जिक्र किया है, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें समन जारी किया गया है। ध्यान रहे कि पूर्व में यह माना जा रहा था कि पूछताछ के दौरान सिसोदिया ने तो कहीं केजरीवाल के नाम जिक्र नहीं किया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ भी अंतिम तौर पर कह देना जल्दबाजी हो सकती है।

arvind kejriwal and liquor scam

उधर, सीबीआई के अलावा ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है, तो इस बात की संभावना है कि आगामी दिनों में ईडी भी केजरीवाल पर शिकंसा कस सकती है। उधर, माना जा रहा है कि केजरीवाल को रविवार को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। वहीं, आज दोपहर 12 बजे केजरीवाल ने इस मामले में प्रेसवार्ता की थी, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि विपक्षी दलों के नेताओं की आवाज को कुचलने के लिए केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया जा रहा है। वहीं, माना जा रहा है कि कल यानी की रविवार को आप की तरफ से शक्ति प्रदर्शन भी की जा सकती है, लेकिन सीबीआई के समन के बहाने एक बार फिर से सभी विपक्षी दल एकता की नौका पर सवार होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सूत्रों से खबर मिली है कि सीबीआई का समन मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केजरीवाल को फोन किया था। हालांकि, दोनों के बीच किन मुद्दों पर वार्ता हुई। इस बारे में किसी को को भी कोई खबर नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने आप सरकार को इस मामले आड़े हाथों लिया है।

Kejriwal

उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केजरीवाल को सीबीआई का समन मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को भी हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भी दिल्ली को विकसित करने की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाया है, जिसके लिए वे तारीफ के पात्र हैं। नीतीश ने आगे कहा कि उन्होंने दिल्ली को विकसित करने की दिशा में कितना काम किया है, समय आने पर वो इसका जवाब खुद देंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि जो हो रहा है आप लोग देखिए। अरविंद केजरीवाल ने कितना काम किया है. अपने राज्य में कितना बेहतर काम कर रहे हैं। कितनी इज्जत है उनकी। समय आने पर इसका जवाब वो खुद देंगे।

nitish kumar bihar cm

इससे पहले आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम केजरीवाल का बचाव किया था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को फंसाने के लिए साजिश रची है, लेकिन उनकी यह साजिश सफल नहीं होगी। वे केजरीवाल हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जारी थी, जारी है और जारी रहेगी। संजय सिंह ने कहा कि पूर्व में भी पीएम मोदी केजरीवाल के खिलाफ कई प्रपंच रच चुके हैं, लेकिन आज तक हमें कोई भी अपने पथ से डिगा नहीं पाया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सीबीआई की ओर से केजरीवाल के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।